ETV Bharat / state

सरायकेलाः सीआरपीएफ जवान के बैंक खाते से 42 हजार उड़ाने वाला सद्दाम शेख गिरफ्तार, भेजा गया जेल - साइबर ठग को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया

सरायकेला में साइबर ठग के एक सीआरपीएफ जवान के खाते से पैसे उड़ाने का मामला सामने आया. इसमें ठग ने खाते से हजारों रूपए ट्रांसफर कर लिये थे. हालांकि मामले में पुलिस ने ठग को देवघर जिला के सारठ थाना से गिरफ्तार कर लिया है.

seraikela police arrested cyber criminal from deoghar
seraikela police arrested cyber criminal from deoghar
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:19 PM IST

सरायकेला: साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर सरायकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके तहत सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपित सद्दाम शेख को देवघर जिला के सारठ थाना अंतर्गत पिंडारी ऊपर टोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में सीआरपीएफ 196 बटालियन दुगनी के पीड़ित जवान उमाशंकर यादव ने शिकायत दर्ज करायी थी.

ये भी पढ़ें-अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, BJP के नेता प्रशासन और सरकार पर बना रहे थे दबाव

सीआरपीएफ जवान के दर्ज कराए गए मामले के अनुसार 6 अगस्त 2019 को अपने भारतीय स्टेट बैंक सरायकेला शाखा में खाते का डिटेल जानने के लिए उमाशंकर ने गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया था, लेकिन कॉल नहीं हो पाया. उसके कुछ समय बाद ही मोबाइल नंबर 6090271367 से उमाशंकर के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें बैंक डिटेल्स दिए जाने के लिए उनके मोबाइल पर आया ओटीपी का नंबर पूछा गया. ओटीपी नंबर बताए जाने के साथ ही उमाशंकर के बैंक खाते से 40 हजार की निकासी कर ली गई, जिसकी जानकारी उमाशंकर को होने से पहले दोबारा उसी नंबर से कॉल कर कॉलर ने काम नहीं होने की बात बता कर दोबारा भेजे गए ओटीपी का नंबर पूछा. दोबारा भेजे गए ओटीपी का नंबर बताते ही उमाशंकर के खाते से दूसरे ट्रांजैक्शन में 2940 रुपये निकाल लिए गए. जिसकी जानकारी उमाशंकर को थोड़ी देर बाद मोबाइल पर आए मैसेज से प्राप्त हुआ.

इसके बाद उमाशंकर ने सरायकेला शाखा में जाकर इसकी पूछताछ की, जिस पर उनके अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा के ट्रांजैक्शन की बात बताई गई. मामले का अनुसंधान कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर पार्कल टोप्पो ने बताया कि तकनीकी शाखा की सहायता से मामले की जांच करते हुए पाया गया कि आरोपी सद्दामा ने अकाउंट में से पैसे का ट्रांसफर किया था. सद्दाम को मोबाइल ट्रेसिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया.

सर्किल इंस्पेक्टर ने उक्त साइबर क्राइम को लेकर लोगों से सजग रहने की अपील की है. ऐसे किसी भी कॉल पर ओटीपी या सीवीवी जैसे गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी के बात कही. किसी भी समस्या के लिए बैंक से सीधे संपर्क करने की बात उन्होंने कही.

सरायकेला: साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर सरायकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके तहत सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपित सद्दाम शेख को देवघर जिला के सारठ थाना अंतर्गत पिंडारी ऊपर टोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में सीआरपीएफ 196 बटालियन दुगनी के पीड़ित जवान उमाशंकर यादव ने शिकायत दर्ज करायी थी.

ये भी पढ़ें-अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, BJP के नेता प्रशासन और सरकार पर बना रहे थे दबाव

सीआरपीएफ जवान के दर्ज कराए गए मामले के अनुसार 6 अगस्त 2019 को अपने भारतीय स्टेट बैंक सरायकेला शाखा में खाते का डिटेल जानने के लिए उमाशंकर ने गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया था, लेकिन कॉल नहीं हो पाया. उसके कुछ समय बाद ही मोबाइल नंबर 6090271367 से उमाशंकर के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें बैंक डिटेल्स दिए जाने के लिए उनके मोबाइल पर आया ओटीपी का नंबर पूछा गया. ओटीपी नंबर बताए जाने के साथ ही उमाशंकर के बैंक खाते से 40 हजार की निकासी कर ली गई, जिसकी जानकारी उमाशंकर को होने से पहले दोबारा उसी नंबर से कॉल कर कॉलर ने काम नहीं होने की बात बता कर दोबारा भेजे गए ओटीपी का नंबर पूछा. दोबारा भेजे गए ओटीपी का नंबर बताते ही उमाशंकर के खाते से दूसरे ट्रांजैक्शन में 2940 रुपये निकाल लिए गए. जिसकी जानकारी उमाशंकर को थोड़ी देर बाद मोबाइल पर आए मैसेज से प्राप्त हुआ.

इसके बाद उमाशंकर ने सरायकेला शाखा में जाकर इसकी पूछताछ की, जिस पर उनके अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा के ट्रांजैक्शन की बात बताई गई. मामले का अनुसंधान कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर पार्कल टोप्पो ने बताया कि तकनीकी शाखा की सहायता से मामले की जांच करते हुए पाया गया कि आरोपी सद्दामा ने अकाउंट में से पैसे का ट्रांसफर किया था. सद्दाम को मोबाइल ट्रेसिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया.

सर्किल इंस्पेक्टर ने उक्त साइबर क्राइम को लेकर लोगों से सजग रहने की अपील की है. ऐसे किसी भी कॉल पर ओटीपी या सीवीवी जैसे गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी के बात कही. किसी भी समस्या के लिए बैंक से सीधे संपर्क करने की बात उन्होंने कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.