सरायकेलाः मंगलवार देर शाम राज्य के तकरीबन 35 आईपीएस ऑफिसरों का तबादला किया गया. इसी कड़ी में सरायकेला जिले के नए एसपी मोहम्मद अर्शी बनाए गए हैं. उन्होंने देर रात पदभार गृहण किया. सरायकेला एसपी ऑफिस में एक सादे समारोह के मौके पर उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन, हेड क्वार्टर डीएसपी चंदन कुमार वत्स समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107
कोविड-19 संक्रमण के बीच लॉकडाउन में प्रभार ग्रहण करने के बाद नए एसपी मोहम्मद अर्शी ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 के संक्रमण से लड़ना है और सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती अनुपालन कराना है. इसके अलावा जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण उन्होंने नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किए जाने की भी बात कही. मोहम्मद अर्शी ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य आगे बढ़ाने की बात कही.