ETV Bharat / state

हजारीबाग के सहायक कोषागर की बोकारो में हत्या, घर में घुसकर मारी गोली - SHOT DEID YOUTH IN BOKARO

बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र में रविवार रात दो अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर सहायक कोषागार की गोली मारकर हत्या कर दी.

SHOT DEID YOUTH IN BOKARO
कसमार थाना क्षेत्र में सहायक कोषागार की हत्या (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 1:11 PM IST

बोकारो: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पंचायत में 35 वर्षीय पिंटू कुमार साव अपराधियों ने हत्या कर दी. बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. अपराधियों ने घर में सो रहे पिंटू कुमार साव को दो गोली मारी. एक गोली बाईं कनपटी पर तथा दूसरी गोली सीने में मारी. घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए. आनन फानन में परिजन पिंटू कुमार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिंटू कुमार साव करीब डेढ़ वर्ष पहले हजारीबाग जिला के ट्रेजरी में बतौर सहायक कोषागार के पद पर बहाल हुए थे. पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को अपने घर मधुकरपुर आया था. रात के करीब ग्यारह बजे दो लोग छत से होते हुए घर में घुसे और गोली मार दी.

घटना को लेकर जानकारी देते मृतक के पिता व भाभी (ईटीवी भारत)

आवाज सुनकर बरामदे में सो रहे पिंटू कुमार साव के पिता सकुल साव की नींद खुली और बताया कि दो लोगों को छत की ओर भागते देखा. मृतक पिंटू के पिता ने कहा कि एक दिन पहले जमीन विवाद के मामले को लेकर पंचायत हुई थी. मृतक के पिता ने जमीन विवाद को लेकर घटना होने की बात कही है.

मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला गोली मारकर हत्या का दिख रहा है. इस मामले में दो-तीन बिंदु सामने आए हैं, जिसको लेकर जांच की जाएगी. तत्काल पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसके साथ ही अन्य बिंदुओं से जांच कर हत्यारे की पहचान की जा रही है.

ये भी पढें- सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रामगढ़ में अपराधियों ने कोयला कारोबारी को मारी गोली, अनिल केसरी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दुमका में आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर तीन लाख की लूट, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

बोकारो: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पंचायत में 35 वर्षीय पिंटू कुमार साव अपराधियों ने हत्या कर दी. बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. अपराधियों ने घर में सो रहे पिंटू कुमार साव को दो गोली मारी. एक गोली बाईं कनपटी पर तथा दूसरी गोली सीने में मारी. घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए. आनन फानन में परिजन पिंटू कुमार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिंटू कुमार साव करीब डेढ़ वर्ष पहले हजारीबाग जिला के ट्रेजरी में बतौर सहायक कोषागार के पद पर बहाल हुए थे. पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को अपने घर मधुकरपुर आया था. रात के करीब ग्यारह बजे दो लोग छत से होते हुए घर में घुसे और गोली मार दी.

घटना को लेकर जानकारी देते मृतक के पिता व भाभी (ईटीवी भारत)

आवाज सुनकर बरामदे में सो रहे पिंटू कुमार साव के पिता सकुल साव की नींद खुली और बताया कि दो लोगों को छत की ओर भागते देखा. मृतक पिंटू के पिता ने कहा कि एक दिन पहले जमीन विवाद के मामले को लेकर पंचायत हुई थी. मृतक के पिता ने जमीन विवाद को लेकर घटना होने की बात कही है.

मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला गोली मारकर हत्या का दिख रहा है. इस मामले में दो-तीन बिंदु सामने आए हैं, जिसको लेकर जांच की जाएगी. तत्काल पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसके साथ ही अन्य बिंदुओं से जांच कर हत्यारे की पहचान की जा रही है.

ये भी पढें- सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रामगढ़ में अपराधियों ने कोयला कारोबारी को मारी गोली, अनिल केसरी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दुमका में आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर तीन लाख की लूट, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.