सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल पुलिस ने अवैध बालू कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी सरायकेला और रांची जिले में अवैध बालू का चालान निर्गत करने का काम करता था.
अवैध खनन पर रोक
चांडिल अनुमंडल पुलिस ने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ परिवहन एवं भंडारण नियम 2017 एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसी के चलते पूर्व में 41 हाइवा को इचागढ़ थाना क्षेत्र से बिना माइनिंग चालान के पकड़ा था. बाद में पुलिस को अनुसंधान में यह पता चला था कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत बालू घाटों और रांची के सोनाहातू क्षेत्र में स्थित बालू के घाटों से अवैध रूप से निकासी और परिवहन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल का पहला दिन, कमर्शियल माइनिंग नीति का विरोध
अवैध बालू के चालान को निर्गत कराने वाला गिरफ्तार
इसी मामले की पड़ताल में पुलिस ने अवैध बालू के चालान को निर्गत करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी थाना क्षेत्र के मारचा से जनक कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने अवैध बालू के चालान, कंप्यूटर समेत अन्य कागजात बरामद किए है.
अवैध बालू कारोबारी और हाइवा मालिकों की तरफ से अवैध रूप से बालू का उठाव और परिवहन किया जाता था. इस बीच आरोपी ने अवैध बालू को वैध बनाने की प्रक्रिया में पश्चिम बंगाल के चालान को निर्गत कर अवैध बालू प्रक्रिया को वैध करार दिए जाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.
धीरेंद्र बंका, पुलिस पदाधिकारी, चांडिल अनुमंडल