सरायकेला: दो दिन पहले सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों को बीच मुठभेड़ हुई थी. घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिला पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, सरायकेला समेत पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे कुचाई और आसपास के क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा जा सके, मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल भी हुआ था.
इसे भी पढ़ें: भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, कृषि कानून के खिलाफ पोस्टर और बाइक बरामद
जॉइंट ऑपरेशन जारी
नक्सली गतिविधि को लेकर जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रहा है. सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पेट्रोलिंग ही बढ़ा दी गई है.