सरायकेला: हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट प्रकाशित होने के बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है. जिसको लेकर संशकित अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन से जल्द काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरु करने की मांग की है.
हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट प्रकाशन हुए काफी समय बीत गया है. बावजूद इसके अब तक ना तो अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई गई है और ना ही इनका काउंसलिंग किया गया है. इसी उद्देश्य से अभ्यर्थियों के एक दल ने सोमवार को सरायकेला डीसी छवि रंजन से मुलाकात कर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है.
अभ्यर्थियों ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल का रिजल्ट प्रकाशन काफी पहले हो चुका है. लेकिन अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है. उसने कहा कि इस बीच कोल्हान के दो जिले पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, लेकिन सरायकेला में अब तक काउंसलिंग शुरू नहीं होने से अभ्यर्थियों में मायूसी है. अभ्यर्थियों के एक दल ने उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है ताकि, समय रहते काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा सके.