ETV Bharat / state

फिर खुलेगा सैमसंग टेक्निकल स्कूल, एसी-एसटी छात्रों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर बनाया जाएगा इंजीनियर

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:41 PM IST

सरायकेला में 2018 से बंद सैमसंग टेक्निकल स्कूल को एक बार फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. खास बात ये है कि एससी/एसटी छात्रों को यहां निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.

Samsung Technical School to be reopened
Samsung Technical School to be reopened

सरायकेला: 2018 से बंद सैमसंग टेक्निकल स्कूल को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. इस स्कूल की नींव 2014 में एसएसएमई (SSME) मंत्रालय के सहयोग से 2 करोड़ की लागत से रखी गई थी, लेकिन 4 साल चलने के बाद स्कूल 2018 में बंद हो गई. अब आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो डेनिश टूल रूम की इकाई इसे फिर से पुनर्जीवित करेगी.


सैमसंग टेक्निकल स्कूल में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के अलावा 3 से 4 महीने की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. इसमें इंटरमीडिएट, आईटीआई या बीटेक पास छात्रों को ट्रेनिंग मिलेगी. खास बात ये है कि एससी/एसटी छात्रों को यहां निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. जबकि ओबीसी और सामान्य छात्रों को 15 से 20 हजार फीस लेकर छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी. सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए टाटा मोटर्स की तरफ से फीस में 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यह जानकारी संस्थान के सीनियर मैनेजर आशुतोष कुमार ने दी. इस कोर्स के नोडल अधिकारी प्रोडक्शन इंजीनियर सुमित सिंह को बनाया गया है. उनकी टीम में प्लेसमेंट अधिकारी पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, संगीता कुमारी और बसंत कुमार को बनाया गया है. इस कोर्स का पहला बैच 15 से 20 जनवरी से शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रतिभा नहीं संसाधनों की मोहताज! कोच और दोस्तों के रायफल से सृष्टि ने साधा निशाना, इंडियन टीम में चयन के लिए ट्रायल पर होगी नजर


एसटी-एससी छात्रों को स्कॉलरशिप
इंडो डेनिश टूल रूम में दसवीं पास विद्यार्थी इस नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इस बार आईटीआई करने के लिए विशेष स्कॉलरशिप का भी प्रावधान किया गया है. अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रों को स्कॉलरशिप पर इंडो डेनिश टूल रूम में आईटीआई में दाखिला दिया जा रहा है. इनमें से कुछ कोर्स पूरी तरह नि:शुल्क हैं. संस्थान में सामान्य कोटि के छात्रों के लिए अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं. संस्थान की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 2021-22 सत्र के लिए दाखिला लेने के लिए दसवीं पास छात्र सीधे संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.

सरायकेला: 2018 से बंद सैमसंग टेक्निकल स्कूल को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. इस स्कूल की नींव 2014 में एसएसएमई (SSME) मंत्रालय के सहयोग से 2 करोड़ की लागत से रखी गई थी, लेकिन 4 साल चलने के बाद स्कूल 2018 में बंद हो गई. अब आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो डेनिश टूल रूम की इकाई इसे फिर से पुनर्जीवित करेगी.


सैमसंग टेक्निकल स्कूल में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के अलावा 3 से 4 महीने की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. इसमें इंटरमीडिएट, आईटीआई या बीटेक पास छात्रों को ट्रेनिंग मिलेगी. खास बात ये है कि एससी/एसटी छात्रों को यहां निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. जबकि ओबीसी और सामान्य छात्रों को 15 से 20 हजार फीस लेकर छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी. सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए टाटा मोटर्स की तरफ से फीस में 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यह जानकारी संस्थान के सीनियर मैनेजर आशुतोष कुमार ने दी. इस कोर्स के नोडल अधिकारी प्रोडक्शन इंजीनियर सुमित सिंह को बनाया गया है. उनकी टीम में प्लेसमेंट अधिकारी पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, संगीता कुमारी और बसंत कुमार को बनाया गया है. इस कोर्स का पहला बैच 15 से 20 जनवरी से शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रतिभा नहीं संसाधनों की मोहताज! कोच और दोस्तों के रायफल से सृष्टि ने साधा निशाना, इंडियन टीम में चयन के लिए ट्रायल पर होगी नजर


एसटी-एससी छात्रों को स्कॉलरशिप
इंडो डेनिश टूल रूम में दसवीं पास विद्यार्थी इस नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इस बार आईटीआई करने के लिए विशेष स्कॉलरशिप का भी प्रावधान किया गया है. अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रों को स्कॉलरशिप पर इंडो डेनिश टूल रूम में आईटीआई में दाखिला दिया जा रहा है. इनमें से कुछ कोर्स पूरी तरह नि:शुल्क हैं. संस्थान में सामान्य कोटि के छात्रों के लिए अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं. संस्थान की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 2021-22 सत्र के लिए दाखिला लेने के लिए दसवीं पास छात्र सीधे संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.