गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा के दौरान जगह-जगह परिवर्तन सभा का भी आयोजन हो रहा है. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में भी सभा का आयोजन किया गया. यहां बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. सम्राट चौधरी के अलावा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी सभा को संबोधित किया. दोनों के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला गया.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आरक्षण का विरोधी रही है. विदेश में राहुल गांधी बार-बार आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं. यह गांधी परिवार आदिवासियों व दलितों के आरक्षण को खत्म करना चाहता है लेकिन जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है कांग्रेस के ऐसे मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे. सम्राट चौधरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि इस सरकार को अब उखाड़ फेंकना है. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान किया और कहा कि कैसे विदेश में भारत का झंडा लहरा रहा है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपने वादे से मुकर गई है. सत्ता में आने से पहले हेमंत सोरेन ने कई तरह के वादे किए थे. कहा था कि हर वर्ष 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा जिन्हें रोजगार नहीं मिलेगा उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.
नवादा कांड के सभी अपराधी जायेंगे जेल : सम्राट
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नवादा अग्निकांड पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि इस कांड के एक भी अपराधी बचेंगे नहीं. 28 में से 15 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. अब जो अपराधी बचे हैं उन्हें 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
25-30 साल तक यही हाल रहा तो झारखंड में घुसपैठिये बहुमत में आ जाएंगे- अमित शाह - Amit Shah