ETV Bharat / bharat

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की साजिश! धनबाद से दो युवक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों की लिस्ट के साथ चेक बरामद - JSSC CGL Exam

JSSC CGL Conspiracy. पुलिस ने JSSC CGL परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश का पर्दाफाश किया है. दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.

JSSC CGL Conspiracy
धनबाद एसएसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 7:27 PM IST

धनबाद: झारखंड में हो रही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लोहरदगा एसपी की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जेएसएससी परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 21 लड़कों की लिस्ट भी मिली है. साथ ही खाली चेक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि लोहरदगा एसपी द्वारा सूचना मिली थी कि धनबाद में कुछ लड़के जेएसएससी परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने झरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जहानाबाद का रहने वाला है. जबकि दूसरा बोकारो के गोमिया का रहने वाला है.

पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते धनबाद एसएसपी (Etv Bharat)

21 लड़कों की लिस्ट बरामद

एसएसपी ने बताया कि लड़कों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन बैंकों के खाली बैंक चेक बरामद किए गए हैं. एक लिस्ट भी बरामद की गई है, जिसमें कुछ लड़कों के नाम और परीक्षा केंद्र का नाम अंकित है. इस लिस्ट में कुल 21 लड़कों के नाम हैं. लोहरदगा एसपी को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. मामले में लोहरदगा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा- इंटरनेट बंद करने का फैसला सही - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा का कैसा रहा पेपर, सवाल आसान या मुश्किल, अभ्यर्थियों ने साझा किए अपने अनुभव - JSSC CGL exam

JSSC CGL परीक्षा से पहले पलामू पुलिस की छापेमारी, बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद - JSSC CGL Exam

धनबाद: झारखंड में हो रही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लोहरदगा एसपी की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जेएसएससी परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 21 लड़कों की लिस्ट भी मिली है. साथ ही खाली चेक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि लोहरदगा एसपी द्वारा सूचना मिली थी कि धनबाद में कुछ लड़के जेएसएससी परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने झरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जहानाबाद का रहने वाला है. जबकि दूसरा बोकारो के गोमिया का रहने वाला है.

पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते धनबाद एसएसपी (Etv Bharat)

21 लड़कों की लिस्ट बरामद

एसएसपी ने बताया कि लड़कों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन बैंकों के खाली बैंक चेक बरामद किए गए हैं. एक लिस्ट भी बरामद की गई है, जिसमें कुछ लड़कों के नाम और परीक्षा केंद्र का नाम अंकित है. इस लिस्ट में कुल 21 लड़कों के नाम हैं. लोहरदगा एसपी को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. मामले में लोहरदगा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा- इंटरनेट बंद करने का फैसला सही - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा का कैसा रहा पेपर, सवाल आसान या मुश्किल, अभ्यर्थियों ने साझा किए अपने अनुभव - JSSC CGL exam

JSSC CGL परीक्षा से पहले पलामू पुलिस की छापेमारी, बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद - JSSC CGL Exam

Last Updated : Sep 21, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.