ETV Bharat / state

सरायकेला में वीर-गीता की प्रेम कहानी का दुखद अंत, पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार - चालकबेड़ा

सरायकेला जिले के चालकबेड़ा में वीर-गीता की प्रेम कहानी (Veer Geeta love story) का दुखद अंत हो गया. पुलिस ने गीता की हत्या के आरोप में वीर को गिरफ्तार कर लिया है.

Sad end to Veer Geeta love story in Seraikela husband arrest for killing wife
सरायकेला में वीर-गीता की प्रेम कहानी
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:40 PM IST

सरायकेलाः सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चालकबेड़ा में पति ने रस्सी से पत्नी को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से गला घोंट दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार (husband arrest for killing wife) कर लिया है. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-Murder in Sahibganj: जमीनी अदावत में पति-पत्नी का कत्ल

जानकारी के मुताबिक चालकबेड़ा के रहने वाले वीर सिंह सरदार और उसकी 21 वर्षीय पत्नी गीता सिंह सरदार के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि इससे गुस्साए वीर सिंह सरदार ने अपनी पत्नी गीता सिंह सरदार को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से गला घोंट दिया(murder in Seraikela). घटना के दौरान गीता सिंह सरदार ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए. वो नाजुक हालत में महिला को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि वीर सिंह सरदार और गीता सिंह सरदार ने प्रेम विवाह किया था. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, पहला बच्चा चार वर्ष का है, जबकि बेटी दो वर्ष की है.

दोनों में अक्सर होता था विवाद

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चालकबेड़ा स्थित चालकबेड़ा पहुंची तथा मामले की छानबीन कर मृतका के पति वीर सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद चालकबेड़ा में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरायकेलाः सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चालकबेड़ा में पति ने रस्सी से पत्नी को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से गला घोंट दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार (husband arrest for killing wife) कर लिया है. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-Murder in Sahibganj: जमीनी अदावत में पति-पत्नी का कत्ल

जानकारी के मुताबिक चालकबेड़ा के रहने वाले वीर सिंह सरदार और उसकी 21 वर्षीय पत्नी गीता सिंह सरदार के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि इससे गुस्साए वीर सिंह सरदार ने अपनी पत्नी गीता सिंह सरदार को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से गला घोंट दिया(murder in Seraikela). घटना के दौरान गीता सिंह सरदार ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए. वो नाजुक हालत में महिला को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि वीर सिंह सरदार और गीता सिंह सरदार ने प्रेम विवाह किया था. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, पहला बच्चा चार वर्ष का है, जबकि बेटी दो वर्ष की है.

दोनों में अक्सर होता था विवाद

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चालकबेड़ा स्थित चालकबेड़ा पहुंची तथा मामले की छानबीन कर मृतका के पति वीर सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद चालकबेड़ा में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.