सरायकेला: जिले के तिरुलडीह थाने के लेटेमदा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 30 वर्षीय विवाहिता की निर्मम हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. महिला आंगनबाड़ी सेविका का काम करती थी.
पति ने की थी दूसरी शादी
घटना के बारे में बताया जाता है कि लेटेमदा गांव के नूतनडीह टोला निवासी विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक संतोषी देवी अपने घर में अकेले रहती थी, वह आंगनबाड़ी सेविका का काम करती थी. जबकि मृतका के पति हीरालाल महतो ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद मृतका द्वारा उस पर केस दर्ज किए जाने के बाद फिलहाल वह जेल में सजा काट रहा है. विवाहिता को स्थानीय ग्रामीणों ने बीते दो दिनों से अपने घर से निकलते नहीं देखा था. जबकि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में महिला के शव को उसके घर पर पाया. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
शरीर पर जख्म के निशान
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने पर पाया गया कि महिला के शरीर पर कई गंभीर जख्म के निशान हैं. इसके शरीर पर धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया है.महिला की मौत होने पर उसे जलाने का भी प्रयास किया गया. इस घटना के फौरन बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
महिला संतोषी देवी एक आंगनबाड़ी सेविका के तौर पर कार्यरत थी और उसका विवाद उसके पति समेत ससुराल वालों से कई दिनों से चला आ रहा था. इस बीच विवाहिता दो दिन पूर्व ही मायके से अपने घर लेटेमदा गांव लौटी थी. इधर इस हत्या के बाद मृत महिला के चाचा समेत परिजनों ने ससुरालवालों पर ही साजिश के तहत निर्मम हत्या किए जाने संबंधी गंभीर आरोप लगाए हैं.
6 वर्षीय पुत्री हॉस्टल में करती है पढ़ाई
महिला और पति के बीच उत्पन्न विवाद के बाद इनकी 6 वर्षीय बेटी को मामा ने अपने साथ रखा है. उसकी पढ़ाई और भरण-पोषण का जिम्मा उठाया है. जानकारी के अनुसार महिला दो दिन पूर्व ही अपने मायके से जब वापस आई उसके बाद वह अपनी झोपड़ीनुमा घर से दो दिनों तक बाहर नहीं निकली. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने दो दिन पूर्व ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.