सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी कंपनी यूनिट वन परिसर में कर्मचारी बीके झा की संदिग्ध मौत मामले को लेकर संशय बरकरार है. आईटी कार्यालय के पास 16 मार्च की दोपहर हुई इस घटना के बाद देर रात इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई थी.
इसे भी पढे़ं: सरायकेला: बाजार से लौट रहे युवक पर जंगली जानवर का हमला, जानें पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार कर्मचारी बीके झा रोजाना की तरह 16 मार्च को भी ड्यूटी पर गए थे, जहां वे कंपनी के ऑफिस के दूसरे तल्ले पर स्थित आईटी कार्यालय में प्रिंटर का सामान लेने गए थे. इस दौरान वो फोन पर छत किनारे बात करते हुए पाए गए. इसके फौरन बाद उन्हें छत से नीचे गिरा हुआ पाया गया था. बीके झा बीते दो दशक से कंपनी में कार्यरत थे. इधर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं कंपनी परिसर में घटित हुई इस घटना के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.