सरायकेलाः रविवार को जिला में एक सड़क हादसे में घर में शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. काल बनकर एक ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे भतीजे की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि हादसे में चाचा जख्मी हुआ है. ये घटना आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग के पास हुई है. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- Road accident in Palamu: पलामू में बाइक को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकराई कार, महिला की मौत
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग टोल ब्रिज के पास अनियंत्रित 407 ट्रक ने एक की जिंदगी लील ली. ट्रक की चपेट में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान मानगो डिमना बस्ती निवासी जॉनी लोहार के रूप में हुई है. वहीं घायल शख्स का नाम कृष्णा लोहार है जो मृतक का चाचा बताया जा रहा है.
मातम में बदलीं शादी की खुशियांः बताया जा रहा है कि इनके घर में शादी थी. रविवार को चाचा और भतीजा एक ही बाइक पर सवार होकर शादी का कार्ड बांटने निकले थे. ये दोनों शाम के तकरीबन 5 बजे टोल ब्रिज से गुजर रहे थे तभी ब्रिज से होकर गम्हरिया जा रही ट्रक संख्या जेएच 05 बीएक्स 7193 की टक्कर बाइक सवार चाचा भतीजा से हो गयी. इस घटना में जॉनी लोहार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि चाचा कृष्णा लोहार गंभीर रूप से घायल हो गयी. इनकी मौत की सूचना से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं, हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस दौरान भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक से लौट रहे एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सरदार ने घटना की जानकारी तत्काल आदित्यपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जख्मी शख्स को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इस हादसे के कारण कुछ वक्त तक सड़क पर आवागमन बाधित हो गया, जिसे मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजन कुमार, ट्रैफिक प्रभारी राजेश सिंह ने विधि व्यवस्था संभालते हुए आवागमन सामान्य कराया.