सरायकेला: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र आरजेडी विधायक चेतन आनंद और वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद बुधवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां झारखंड क्षत्रीय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के आवास पर उनका क्षत्रीय समाज द्वारा अभिनंदन किया गया.
ये भी पढ़ें- आनंद मोहन के विधायक पुत्र के तीखे बोल, कहा- सीएम नीतीश हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक चेतन आनंद ने बताया कि 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी मैदान में सिंह गर्जना रैली करने जा रहे हैं, जिसमें देशभर से करीब पांच लाख लोग जुटेंगे. इसी क्रम में वे अपनी मां लवली आनंद के साथ जमशेदपुर प्रवास पर हैं. ताकि यहां से काफी संख्या में उनके समर्थक उस रैली में शामिल हो सकें.
आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने बताया कि आज 14 वर्ष से उनके पति जिस मामले में जेल में बंद हैं, उसमें वह थे भी नहीं. इस मामले में सात लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें छोड़कर सभी बरी हो गए. आनंद मोहन को एक साजिश के तहत जेल में रखा गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 के चुनाव में वादा किया था कि वे सरकार बनने के बाद आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रयास करेंगे, लेकिन आज वे अपने वादे को भूल गए हैं.
विधायक चेतन आनंद ने कहा कि सिंह गर्जना रैली में मुख्य मांग आनंद मोहन की रिहाई होगी. इसके अलावा पटना के गांधी मैदान में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा लगाना भी एक मांग शामिल है.