सरायकेला: केंद्रीय मंत्री अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत काली पूजा और दिवाली मनाने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर जाने के क्रम में आदित्यपुर स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा आयोजित पूजा समारोह में शामिल हुए. कोविड-19 को देखते हुए इस बार यहां भव्य समारोह आयोजित न कर सादे समारोह में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूजा में केंद्रीय मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मां काली के दरबार में हाजिरी लगाकर पूजा आराधना की.
इधर, मीडिया से बातचीत के क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड उपचुनाव के दोनों सीट पर भाजपा के हार का कारण सहानुभूति और सीएम की प्रतिष्ठा बनी. अर्जुन मुंडा ने कहा कि बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह के मौत के बाद सहानुभूति स्वरूप यह सीट कांग्रेस को प्राप्त हुई, जबकि दुमका में मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. नतीजतन, झामुमो ने यहां जीत दर्ज किया है. अर्जुन मुंडा ने मौजूदा हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार झूठे वादे दिखाकर लोगों को ठगने वाली सरकार है, जिसका भविष्य अंधकार में है.
बेहतर नीतियों का नतीजा है बिहार चुनाव में जीत
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मौके पर कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सही समय पर देश में लॉकडाउन की घोषणा करने और इस दौरान बेहतर नीति और कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का सुखद परिणाम अब देखने को मिलने लगा है. इसी का नतीजा है कि आज बिहार चुनाव में भाजपा के जीत का परचम लहरा रहा है.
ये भी पढ़ें: 5.51 लाख दीपों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या, बना नया रिकॉर्ड
आदिवासियों का होगा विकास
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि 12 हजार करोड़ की लागत से सरकार आदिवासी उत्थान को लेकर योजना बनाई है, जिसमें विकास के साथ-साथ अधिक से अधिक रिसर्च, पूंजी निवेश और वैश्विक बाजार उपलब्धता समाहित है. अर्जुन मुंडा ने बताया कि आदिम जनजाति संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी अब लोगों को बस एक क्लिक पर प्राप्त होगी. इसे लेकर संपूर्ण डेटाबेस तैयार हो रहा है.