सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ और लॉटरी संचालकों पर पुलिस ने एक बार फिर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिण्डली बाजार के जुए के अड्डे से 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लॉटरी और नगद बरामद किए हैं.
सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि, पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिण्डली बाजार में अवैध लॉटरी और जुए का गोरखधंधा चल रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया. छापामारी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लॉटरी सेंटर से लॉटरी खेल में प्रयुक्त सामान समेत कुछ नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं.
जुए पर नहीं लग पा रहा अंकुश
पुलिस की ओर से 25 दिसंबर को भी दिण्डली बाजार में अवैध लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान भी 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था . बावजूद इसके महज कुछ दिन बाद ही एक बार फिर लॉटरी का गोरखधंधा इस क्षेत्र में बेरोकटोक पनपने लगा.
सरायकेला में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 3 जुआरी गिरफ्तार - सरायकेला में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिण्डली बाजार में पुलिस ने जुआ खेलने में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लॉटरी और नगद भी बरामद किया है.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ और लॉटरी संचालकों पर पुलिस ने एक बार फिर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिण्डली बाजार के जुए के अड्डे से 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लॉटरी और नगद बरामद किए हैं.
सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि, पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिण्डली बाजार में अवैध लॉटरी और जुए का गोरखधंधा चल रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया. छापामारी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लॉटरी सेंटर से लॉटरी खेल में प्रयुक्त सामान समेत कुछ नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं.
जुए पर नहीं लग पा रहा अंकुश
पुलिस की ओर से 25 दिसंबर को भी दिण्डली बाजार में अवैध लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान भी 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था . बावजूद इसके महज कुछ दिन बाद ही एक बार फिर लॉटरी का गोरखधंधा इस क्षेत्र में बेरोकटोक पनपने लगा.