ETV Bharat / state

सरायकेला: पुलिस ने शहीद एएसआई चंद्राय के गांव पहुंचकर परिजनों को किया सम्मानित - सरायकेला में शहीद के परिवार को किया सम्मानित

सरायकेला पुलिस ने छोटा दावना गांव पहुंचकर शहीद एएसआई के परिजनों को सम्मानित किया. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो सहित थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे मौजूद रहे.

martyr asi soldiers family in seraikela
परिजनों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:08 PM IST

सरायकेला: शहीद संस्मरण दिवस को लेकर पुलिस शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के पैतृक गांव छोटा दावना पहुंची. जहां शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के परिवार वालों को सम्मानित किया गया.

परिजनों का जाना हाल
शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के परिजनों से मिलते हुए उनका हाल जाना. मौके पर शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के परिवार वालों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, आर्म्स बरामद

शहीद संस्मरण दिवस
सरायकेला पुलिस शहीद संस्मरण दिवस के मौके पर शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के पैतृक गांव छोटा दावना गई. जहां सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो सहित थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, सार्जेंट दिलीप कुमार पासवान, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र खाखा, सचिव हवलदार कामेश्वर राम इस अवसर पर छोटा दावना स्थित शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के घर पहुंचे.

सरायकेला: शहीद संस्मरण दिवस को लेकर पुलिस शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के पैतृक गांव छोटा दावना पहुंची. जहां शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के परिवार वालों को सम्मानित किया गया.

परिजनों का जाना हाल
शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के परिजनों से मिलते हुए उनका हाल जाना. मौके पर शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के परिवार वालों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, आर्म्स बरामद

शहीद संस्मरण दिवस
सरायकेला पुलिस शहीद संस्मरण दिवस के मौके पर शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के पैतृक गांव छोटा दावना गई. जहां सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो सहित थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, सार्जेंट दिलीप कुमार पासवान, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र खाखा, सचिव हवलदार कामेश्वर राम इस अवसर पर छोटा दावना स्थित शहीद एएसआई चंद्राय सोरेन के घर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.