सरायकेला: जिले के नगर निगम क्षेत्र में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई एहतियात बरते जा रहे हैं. जिला पुलिस ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के प्रमुख पूजा पंडाल समेत थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा इन स्थानों पर जिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे.
ये भी पढ़ें-अजूबाः तालाब में मिलता है दाल-चावल और अनाज, जानिए कहां है ये अनोखा तालाब
तीन शिफ्ट में ड्यूटी
जियाडा भवन में जिला मुख्यालय को जोड़ते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा. यहां वायरलेस के माध्यम से कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में मौजूद मजिस्ट्रेट पल-पल की जानकारी लेंगे और आला अधिकारियों अपडेट करेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम की ओर से विधि व्यवस्था स्थापित किए जाने को लेकर मौजूद अधिकारी समन्वय स्थापित करेंगे. इधर जियाडा परिसर में अग्निशमन दल की दमकल की गाड़ी भी 24 घंटे मौजूद रहेगी.
ड्यूटी से गायब रहने वाले मजिस्ट्रेट पर होगी सीधी कार्रवाई
सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से 10 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने बताया कि सभी प्रमुख पूजा पंडाल और स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं, एसडीओ ने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया है. ड्यूटी से गायब रहने वाले प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की जाएगी.