ETV Bharat / state

साल 2020 में सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1010 अपराधियों को भेजा सलाखों के पीछे

सरायकेला में पुलिस ने वर्ष 2020 में बड़ी संख्या में नक्सलियों और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है. पुलिस ने पूरे साल में कुल 1010 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. वहीं कुल 11 साइबर अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police arrested 1010 criminals in year 2020 in seraikela
सरायकेला पुलिस को सफलता
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:04 PM IST

सरायकेला: जिला पुलिस ने वर्ष 2020 में बड़ी संख्या में नक्सलियों और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है. जिला पुलिस मुख्यालय के ओर से बताया गया है कि जिला पुलिस ने पूरे साल में कुल 1010 अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता पाई है. इनमें से नक्सली और नक्सली समर्थकों की संख्या 26 है, जबकि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सली भी शामिल हैं.

देखें पूरी खबर
वहीं कुल 11 साइबर अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने 8 आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिनके 49 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 12 लूट कांडों का भी उद्भेदन किया है, जबकि डकैती की एक वारदात और 25 हत्याकांड का उद्भेदन करने में पुलिस सफल रही. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी कर अलग-अलग मामलों में लगभग 45 हथियार बरामद किए हैं, जबकि 397 जिंदा कारतूस भी जब्त किया है, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने चार आईईडी बम बरामद किए. वहीं चोरी किए गए 37 दोपहिया वाहन समेत पांच चार पहिया वाहनों की चोरी का भी उद्भेदन पुलिस ने किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी और लूटे गए 47 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी रफीक अंसारी, झारखंड और बंगाल में 19 से मामलों में था वांछित


नशे के कारोबार पर प्रहार
पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 4588 लीटर देसी शराब बरामद किया, इस मामले में पुलिस ने 63 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं अवैध और नकली अंग्रेजी शराब कुल 2642 लीटर बरामद करते हुए पुलिस ने मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ब्राउन शुगर के अवैध धंधे पर भी पुलिस ने नकेल कसा है. ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने जेल भेजने के साथ कुल 145 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जबकि इस मामले में 32 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में 192 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ इस कारोबार से जुड़े 8 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं लगभग 1402 किलोग्राम अफीम डोडा भी पुलिस ने जब्त किया और इस कारोबार से जुड़े 10 लोगों की गिरफ्तारी की. इधर अवैध खनन के विरुद्ध भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रही. पुलिस ने 16 अवैध खनन से जुड़े मामले दर्ज कर 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

सरायकेला: जिला पुलिस ने वर्ष 2020 में बड़ी संख्या में नक्सलियों और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है. जिला पुलिस मुख्यालय के ओर से बताया गया है कि जिला पुलिस ने पूरे साल में कुल 1010 अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता पाई है. इनमें से नक्सली और नक्सली समर्थकों की संख्या 26 है, जबकि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सली भी शामिल हैं.

देखें पूरी खबर
वहीं कुल 11 साइबर अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने 8 आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिनके 49 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 12 लूट कांडों का भी उद्भेदन किया है, जबकि डकैती की एक वारदात और 25 हत्याकांड का उद्भेदन करने में पुलिस सफल रही. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी कर अलग-अलग मामलों में लगभग 45 हथियार बरामद किए हैं, जबकि 397 जिंदा कारतूस भी जब्त किया है, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने चार आईईडी बम बरामद किए. वहीं चोरी किए गए 37 दोपहिया वाहन समेत पांच चार पहिया वाहनों की चोरी का भी उद्भेदन पुलिस ने किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी और लूटे गए 47 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी रफीक अंसारी, झारखंड और बंगाल में 19 से मामलों में था वांछित


नशे के कारोबार पर प्रहार
पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 4588 लीटर देसी शराब बरामद किया, इस मामले में पुलिस ने 63 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं अवैध और नकली अंग्रेजी शराब कुल 2642 लीटर बरामद करते हुए पुलिस ने मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ब्राउन शुगर के अवैध धंधे पर भी पुलिस ने नकेल कसा है. ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने जेल भेजने के साथ कुल 145 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जबकि इस मामले में 32 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में 192 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ इस कारोबार से जुड़े 8 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं लगभग 1402 किलोग्राम अफीम डोडा भी पुलिस ने जब्त किया और इस कारोबार से जुड़े 10 लोगों की गिरफ्तारी की. इधर अवैध खनन के विरुद्ध भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रही. पुलिस ने 16 अवैध खनन से जुड़े मामले दर्ज कर 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.