सरायकेला: जिला पुलिस ने वर्ष 2020 में बड़ी संख्या में नक्सलियों और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है. जिला पुलिस मुख्यालय के ओर से बताया गया है कि जिला पुलिस ने पूरे साल में कुल 1010 अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता पाई है. इनमें से नक्सली और नक्सली समर्थकों की संख्या 26 है, जबकि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सली भी शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं: रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी रफीक अंसारी, झारखंड और बंगाल में 19 से मामलों में था वांछित
नशे के कारोबार पर प्रहार
पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 4588 लीटर देसी शराब बरामद किया, इस मामले में पुलिस ने 63 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं अवैध और नकली अंग्रेजी शराब कुल 2642 लीटर बरामद करते हुए पुलिस ने मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ब्राउन शुगर के अवैध धंधे पर भी पुलिस ने नकेल कसा है. ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने जेल भेजने के साथ कुल 145 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जबकि इस मामले में 32 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में 192 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ इस कारोबार से जुड़े 8 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं लगभग 1402 किलोग्राम अफीम डोडा भी पुलिस ने जब्त किया और इस कारोबार से जुड़े 10 लोगों की गिरफ्तारी की. इधर अवैध खनन के विरुद्ध भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रही. पुलिस ने 16 अवैध खनन से जुड़े मामले दर्ज कर 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.