ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ देवघर में आक्रोश रैली, भाजपा और हिंदू संगठनों ने जताया विरोध - BANGLADESHI INFILTRATION CASE

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले के विरोध में देवघर में हिंदू संगठन और भाजपा ने आक्रोश रैली निकाली.

rally-held-against-atrocities-hindus-in-bangladesh-in-deoghar
बाग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 5:42 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 6:38 PM IST

देवघर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार की खबर को देखते हुए जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं देवघर में भी हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर देवघर में मंगलवार को क्लब ग्राउंड से लेकर समाहरणालय तक रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

इस रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह निंदनीय है. वहीं हिंदू संगठन के नेता उमाकांत राय ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, यह हम हिंदुओं के लिए शर्मनाक है. एक तरफ विश्व में जहां हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, वहीं बांग्लादेश जैसे देश में हिंदुओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार कहीं न कहीं सनातन धर्म पर सीधा खतरा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली (ईटीवी भारत)


इस रैली में बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आए स्वामी गोपाल दास ने कहा कि एशिया महादेश में हिंदुओं की संख्या लगातार काम हो रही है. क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसके अलावा रैली में शामिल भाजपा के नेताओं और हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि एक तरफ झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ घुसकर आदिवासियों की संख्या को कम कर रहे हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में जो हिंदू रह रहे हैं, उन्हें भी कम करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में पूरे विश्व से हिंदुओं की संख्या कम हो जाएगी और सनातन धर्म पर यह सीधा प्रहार होगा.


बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ की धरती पर रैली के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है, कि झारखंड के संथाल परगना में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठ को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाए. ताकि हिंदू और सनातन की संख्या कम होने से बचाया जा सके. देवघर के क्लब ग्राउंड से लेकर समाहरणालय तक पहुंचने के बाद रैली में शामिल लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और संथाल में आए बांग्लादेशियों पर कार्रवाई को लेकर आग्रह किया.


ये भी पढ़ें- ईडी की रिमांड पर गिरफ्तार बांग्लादेशी, मोबाइल का सीडीआर खोलेगा अवैध घुसपैठियों के राज

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने दो बांग्लादेशी सहित चार को किया गिरफ्तार, कोलकाता से हुई सभी की गिरफ्तारी

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर रेड, नकली आधार और जाली पासपोर्ट समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

देवघर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार की खबर को देखते हुए जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं देवघर में भी हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर देवघर में मंगलवार को क्लब ग्राउंड से लेकर समाहरणालय तक रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

इस रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह निंदनीय है. वहीं हिंदू संगठन के नेता उमाकांत राय ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, यह हम हिंदुओं के लिए शर्मनाक है. एक तरफ विश्व में जहां हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, वहीं बांग्लादेश जैसे देश में हिंदुओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार कहीं न कहीं सनातन धर्म पर सीधा खतरा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली (ईटीवी भारत)


इस रैली में बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आए स्वामी गोपाल दास ने कहा कि एशिया महादेश में हिंदुओं की संख्या लगातार काम हो रही है. क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसके अलावा रैली में शामिल भाजपा के नेताओं और हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि एक तरफ झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ घुसकर आदिवासियों की संख्या को कम कर रहे हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में जो हिंदू रह रहे हैं, उन्हें भी कम करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में पूरे विश्व से हिंदुओं की संख्या कम हो जाएगी और सनातन धर्म पर यह सीधा प्रहार होगा.


बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ की धरती पर रैली के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है, कि झारखंड के संथाल परगना में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठ को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाए. ताकि हिंदू और सनातन की संख्या कम होने से बचाया जा सके. देवघर के क्लब ग्राउंड से लेकर समाहरणालय तक पहुंचने के बाद रैली में शामिल लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और संथाल में आए बांग्लादेशियों पर कार्रवाई को लेकर आग्रह किया.


ये भी पढ़ें- ईडी की रिमांड पर गिरफ्तार बांग्लादेशी, मोबाइल का सीडीआर खोलेगा अवैध घुसपैठियों के राज

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने दो बांग्लादेशी सहित चार को किया गिरफ्तार, कोलकाता से हुई सभी की गिरफ्तारी

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर रेड, नकली आधार और जाली पासपोर्ट समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Last Updated : Dec 3, 2024, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.