सरायकेला: कृषि कानून के विरोध में विपक्ष के ओर से बुलाए गए भारत बंद का आंशिक असर सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला. झारखंड में महागठबंधन दलों में शामिल नेताओं ने सड़क पर उतरकर बंद का आह्वान किया, लेकिन पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन ने नेताओं को हिरासत में ले लिया.
जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया समेत टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क पर कांग्रेस, झामुमो, वाम दल समेत आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे. उन्होंने हाथों में झंडा लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और खुले दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल ने सभी बंद समर्थकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद सभी को थाने लाया गया, जहां महज एक घंटे के अंदर सभी बंद समर्थकों को छोड़ दिया गया. हालांकि लगभग एक घंटे तक बंद कराने निकले विपक्ष के नेताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया, जिससे कुछ देर आवागमन बाधित रहा और उतने ही समय तक दुकानें भी बंद रही. बाद में सभी दुकानें खोल दी गई. इसे भी पढे़ं:
सरायकेला: मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी से हजारों रुपए उड़ाए, कुछ ही दूरी पर है थाना
बंद समर्थकों ने थाना में उठाया केला और चाय का लुफ्त
बंदी के दौरान हिरासत में लिए गए विपक्ष के नेताओं और समर्थकों को पुलिस ने कुछ देर के लिए महज कोरम पूरा करने के उद्देश्य से थाना लाया, जहां सभी बंद समर्थक को पुलिस ने केला और चाय उपलब्ध कराया. इधर केला खाने के लिए बंद समर्थकों में होड़ मची रही. वहीं नेताओं ने चाय की चुस्की के साथ बंद को सफल होने का दावा जरूर किया.