ETV Bharat / state

सरायकेला में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, शहीद परिवार को किया सम्मानित - पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस

सरायकेला पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने जिले के 6 शहीद की पत्नियों को सम्मानित किया.

paid-tribute-to-martyred-jawans-on-police-memorial-day-in-seraikela
पुलिस संस्मरण दिवस
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:45 PM IST

सरायकेला: जिले के दुगनी स्थित पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. शहीदों के सामने शस्त्र झुकाकर कर उन्हें याद किया गया और उनकी शहादत को कभी बेकार नहीं जाने देने की शपथ ली गई, साथ ही देश और समाज की रक्षा के लिए हमेशा मर मिटने का संकल्प लिया गया. शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति की कामना की गई.

सरायकेला के पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने जिले के छह शहीद जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक ने राज्य ने केंद्रीय पुलिस के शहीद पदाधिकारी और जवानों का नाम पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि इस साल देश में कुल 296 पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहीद हुए हैं, झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सअनि गोवर्धन पासवान, सअनि मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी डिबरु पूर्ती और आरक्षी युधिष्टिर मलुवा समेत कुल पांच पुलिसकर्मी कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी है.

इसे भी पढे़ं:- खरसावां-कुचाई हल्दी-तसर जोन के रूप में विकसित होंगे, बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार


संस्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है, ऐसे जांबाज शहीद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को आज नमन करने का दिन है, ये हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और वीर सपूतों के लिए देश और झारखंड पुलिस को गर्व है. एसपी ने कहा कि हमें खुद को सुरक्षित रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी के साथ सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना है.

सरायकेला: जिले के दुगनी स्थित पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. शहीदों के सामने शस्त्र झुकाकर कर उन्हें याद किया गया और उनकी शहादत को कभी बेकार नहीं जाने देने की शपथ ली गई, साथ ही देश और समाज की रक्षा के लिए हमेशा मर मिटने का संकल्प लिया गया. शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति की कामना की गई.

सरायकेला के पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने जिले के छह शहीद जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक ने राज्य ने केंद्रीय पुलिस के शहीद पदाधिकारी और जवानों का नाम पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि इस साल देश में कुल 296 पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहीद हुए हैं, झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सअनि गोवर्धन पासवान, सअनि मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी डिबरु पूर्ती और आरक्षी युधिष्टिर मलुवा समेत कुल पांच पुलिसकर्मी कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी है.

इसे भी पढे़ं:- खरसावां-कुचाई हल्दी-तसर जोन के रूप में विकसित होंगे, बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार


संस्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है, ऐसे जांबाज शहीद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को आज नमन करने का दिन है, ये हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और वीर सपूतों के लिए देश और झारखंड पुलिस को गर्व है. एसपी ने कहा कि हमें खुद को सुरक्षित रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी के साथ सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.