सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल कार्यालय में बरसात के समय बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर एसडीओ डॉ विनय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, दो लोगों पर FIR
बैठक में मौजूद विधायक सविता महतो ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जब तक विस्थापितों को बकाया मुआवजा और अनुदान का भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर से नीचे रखा जाए. वहीं, बैठक में एसडीओ ने चिकित्सकों को अस्पतालों में समुचित दवा और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आयोजित बैठक में एसडीओ ने पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली आदि विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने में प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा. इस बैठक में चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.