ETV Bharat / state

सरायकेलाः सदर अस्पताल में बढ़ेगी बेड संख्या, डीसी ने दिए निर्देश - सरायकेला अस्पताल में बढ़ाया जा रहा बेड

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरायकेला सदर अस्पताल में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. इसके लिए डीसी ने पहले सदर अस्पताल और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और निर्देश दिए.

number of beds being increased in hospital seraikela
डीसी अरवा राजकमल
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:41 PM IST

सरायकेला: जिले के सदर अस्पताल और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना को देखते हुए बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. डीसी अरवा राजकमल ने जिले में 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सदर अस्पताल और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सावधान! साइबर अपराधी फर्जी COWIN ऐप से कर सकते हैं ठगी, वैक्सीन के नाम पर झांसे में ना आएं

ऑक्सीजन युक्त होंगे बेड
डीसी ने सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर ऑक्सीजन पाइपलाइन फिटिंग के आदेश दिए हैं, ताकि सभी बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध हो. डीसी ने सिविल सर्जन को संवेदक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के वार्ड में आने-जाने के लिए अलग रास्ता निर्धारित करने और संक्रमित मरीजों के चिकित्सकीय परामर्श के लिए अलग टीम गठित करने का भी आदेश दिया गया है.

अब तक 191 ऑक्सीजन युक्त बैड तैयार
डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में सरकारी और गैर सरकारी मिलाकर कुल 191 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किए गए हैं, जिनमें 133 सरकारी और 58 प्राइवेट अस्पताल के बेड हैं.

सरायकेला: जिले के सदर अस्पताल और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना को देखते हुए बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. डीसी अरवा राजकमल ने जिले में 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सदर अस्पताल और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सावधान! साइबर अपराधी फर्जी COWIN ऐप से कर सकते हैं ठगी, वैक्सीन के नाम पर झांसे में ना आएं

ऑक्सीजन युक्त होंगे बेड
डीसी ने सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर ऑक्सीजन पाइपलाइन फिटिंग के आदेश दिए हैं, ताकि सभी बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध हो. डीसी ने सिविल सर्जन को संवेदक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के वार्ड में आने-जाने के लिए अलग रास्ता निर्धारित करने और संक्रमित मरीजों के चिकित्सकीय परामर्श के लिए अलग टीम गठित करने का भी आदेश दिया गया है.

अब तक 191 ऑक्सीजन युक्त बैड तैयार
डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में सरकारी और गैर सरकारी मिलाकर कुल 191 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किए गए हैं, जिनमें 133 सरकारी और 58 प्राइवेट अस्पताल के बेड हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.