सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में अब शादी का निबंधन हो सकेगा और नव दंपत्ति जोड़े शादी के बाद निबंधन का सर्टिफिकेट भी कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे. नगर आयुक्त को शादी निबंधन कराने और प्रमाणपत्र देंगे का अधिकार मिला है. शहरी और निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अब अपने शादी का ऑनलाइन निबंधन नगर निगम कार्यालय से करवा पाएंगे. शनिवार को नगर निगम कार्यालय में शादी निबंधन के साथ प्रमाण पत्र देने की शुरुआत की गई.
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त शशिधर मंडल ने अपने कार्यालय कक्ष में नव दंपत्ति जोड़े को शपथ दिलायी और शादी से संबंधित लीगल प्रमाण पत्र सौंपा. नगर आयुक्त शशिधर मंडल ने बताया कि अब कोर्ट के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के रहने वाले लोग निगम कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन कर शादी का निबंधन और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग एसडीओ कार्यालय से भी शादी का निबंधन कराकर प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह हाजत में मौत मामलाः पुलिस ने कहा- सुसाइड, परिजनों ने की SHO पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
पोर्टल पर करना है ऑनलाइन आवेदन
नगर निकाय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने शादी का ऑनलाइन निबंधन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए दंपत्ति जोड़े को ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधन का रजिस्ट्रेशन कराना है, जिसके बाद संबंधित दस्तावेज को भी पोर्टल पर अपलोड करना है. बाद में तय तारीख पर नगर आयुक्त के समक्ष दंपति को हाजिर होकर मूल दस्तावेज जमाकर शपथ लेनी है, जिसके बाद नगर आयुक्त के हस्ताक्षर वाले प्रमाणपत्र दंपति जोड़े को सुपुर्द किए जाएंगे.
तीन गवाह के समक्ष होगा शादी का निबंधन
नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शादी निबंधन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद तय तारीख पर आयुक्त के समक्ष तीन गवाह हाजिर करने होंगे, जिनकी गवाही और दस्तखत के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और दंपत्ति जोड़ों को प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा. इस प्रक्रिया में गवाह के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है.