सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत डुमरिया प्रखंड कार्यालय परिसर और छोटा गम्हरिया से होकर गुजरने वाली टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग के गार्डवाल पर नक्सलियों ने चुनाव को लेकर पोस्टरबाजी की है. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान
सरायकेला पुलिस ने शुक्रवार को ही कुचाई के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने एक विस्फोटक को डिफ्यूज किया था, साथ ही नक्सली साहित्य और वर्दी भी बरामद किए थे. इस घटना के बीते 24 घंटे भी नहीं हुए कि नक्सलियों ने बीच बाजार में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
शरारती तत्वों की ओर से दहशत फैलाना उद्देश्य
विधानसभा चुनाव से पहले गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर बाजार में नक्सली पोस्टरबाजी एक बड़े खतरे का संकेत दे रहा है. लोकसभा चुनाव के वक्त भी गम्हरिया में नक्सली पोस्टरबाजी हुई थी. इससे पूर्व यहां केन बम भी बरामद किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है और इसे शरारती तत्वों की ओर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगाया गया पोस्टर बता जांच में जुट गई है.