ETV Bharat / state

रक्त संग्रह कर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने बनाया कीर्तिमान, रघुवर दास ने की सराहना

सरायकेला में वैश्विक महामारी काल में रक्तदान शिविर आयोजित कर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. रविवार को नरेंद्र मोदी फैंस क्लब की ओर से आयोजित पांचवें रक्तदान शिविर में कुल 807 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

narendra modi fans club created record by collecting blood in seraikela
रक्तदान शिविर
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:23 AM IST

सरायकेला: जिला में ब्लड बैंक की ओर से लॉकडाउन के दौरान जब रक्त की कमी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. उस वक्त नरेंद्र मोदी फैंस क्लब की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक में 520 यूनिट रक्तदान किया गया था. इस बार रविवार को क्लब की ओर से आयोजित 5वें रक्तदान शिविर में अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ. जिसमें कुल 807 लोगों ने रक्तदान किया.

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

रविवार को सुबह से ही रक्तदाताओं का तांता आदित्यपुर कॉलोनी के आधारशिला टॉवर में लगा रहा. रक्तदाताओं की हौसला अफजई करने भाजपा के बड़े नेता सुबह से ही शिविर में पहुंचते रहे. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शिविर पहुंचे. उन्होंने नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में उन्होंने वैश्विक महामारी के काल में रक्तदान शिविर आयोजित कर रिकॉर्ड रक्त संग्रह किए जाने पर पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही भरोसा दिलाया कि क्लब के सदस्यों का हरसंभव सहयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: ताली, थाली और घंटी बजा कर कृषि कानून का विरोध, अपने मन की बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश


5 साल से कर रहे शिविर का आयोजन

नरेंद्र मोदी फैंस क्लब लगातार 5 सालों से रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. इतना ही नहीं क्लब के नाम बिहार-झारखंड में तीसरे सबसे ज्यादा रक्त संग्रह का रिकॉर्ड भी दर्ज है. जरूरत पड़ने पर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के सदस्य जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराने से कभी पीछे नहीं रही है.

सरायकेला: जिला में ब्लड बैंक की ओर से लॉकडाउन के दौरान जब रक्त की कमी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. उस वक्त नरेंद्र मोदी फैंस क्लब की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक में 520 यूनिट रक्तदान किया गया था. इस बार रविवार को क्लब की ओर से आयोजित 5वें रक्तदान शिविर में अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ. जिसमें कुल 807 लोगों ने रक्तदान किया.

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

रविवार को सुबह से ही रक्तदाताओं का तांता आदित्यपुर कॉलोनी के आधारशिला टॉवर में लगा रहा. रक्तदाताओं की हौसला अफजई करने भाजपा के बड़े नेता सुबह से ही शिविर में पहुंचते रहे. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शिविर पहुंचे. उन्होंने नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में उन्होंने वैश्विक महामारी के काल में रक्तदान शिविर आयोजित कर रिकॉर्ड रक्त संग्रह किए जाने पर पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही भरोसा दिलाया कि क्लब के सदस्यों का हरसंभव सहयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: ताली, थाली और घंटी बजा कर कृषि कानून का विरोध, अपने मन की बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश


5 साल से कर रहे शिविर का आयोजन

नरेंद्र मोदी फैंस क्लब लगातार 5 सालों से रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. इतना ही नहीं क्लब के नाम बिहार-झारखंड में तीसरे सबसे ज्यादा रक्त संग्रह का रिकॉर्ड भी दर्ज है. जरूरत पड़ने पर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के सदस्य जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराने से कभी पीछे नहीं रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.