सरायकेला: शहरी क्षेत्र के गरीबों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आदित्यपुर नगर निगम तीन और नई महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहा है. शहरी गरीबों के लिए जो अंतिम पंक्ति में खड़े हैं उनके लिए जल्द ही तीन अहम योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. इन योजनाओं में मुख्य रूप से नेकी का भंडार, बर्तन बैंक और रैग पिकर्स योजना मुख्य रूप से शामिल हैं.
आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में एक नेकी का भंडार बनाया गया है, जहां आम लोगों से उनके अनुपयोगी चीज मसलन कपड़े, दवा, ई वेस्ट बच्चों के खिलौने आदि संग्रह कर किए जाएंगे, जिसे बाद में गरीब और जरूरतमंद परिवारों में आवश्यकतानुसार बांटे जाएंगे.
बर्तन बैंक से गरीबों को मिलेगा फायदा
वहीं दूसरी योजना के तहत निगम कार्यालय में ही बर्तन बैंक बनाया जा रहा है, जहां से जरूरतमंद लोग सार्वजनिक कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर उपयोग में लाए जाने वाले बर्तनों को न्यूनतम शुल्क अदा कर ले सकेंगे, बर्तन बैंक योजना के पहले चरण में कार्यालय के कर्मचारी और पदाधिकारियों से ही सहयोग लिया जा रहा है, जिनके द्वारा एकत्र की गई राशि से बर्तन का भंडार किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के आरोपों पर सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस
बर्तन बैंक शुरुआत करने के पीछे नगर निगम का उद्देश्य है कि सार्वजनिक आयोजन शादी-ब्याह पार्टी में लोग सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के बर्तन प्रयोग में लाते हैं, जो पर्यावरण के लिए अनुकूल नहीं है, लिहाजा स्टील आदि के बर्तन जो बार बार प्रयोग में लाए जा सकते हैं उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही बर्तन बैंक की शुरुआत की जाएगी.
कचरा चुनकर गुजारा करने वाले लोगों के रहन-सहन के लिए नगर निगम क्षेत्र में रैक पिकर्स के लिए नगर निगम द्वारा विशेष योजना लाई जा रही है, वैसे परिवार जो कचरा चुनकर गुजारा करते हैं.
नगर निगम उन्हें चिन्हित कर उनके बीच जूता ,हेलमेट, मास्क , ग्लब्स, जैकेट आदि नि:शुल्क वितरित करेगा, इसके अलावा इन लोगों की सहकारिता समिति बनाकर इन्हें निबंधित कराकर बैंक से ऋण भी दिलाया जाएगा ताकि यह जीविकोपार्जन के दूसरे रास्ते भी चुन सकें.