ETV Bharat / state

Seraikela News: बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का उद्घाटन, बोले मंत्री चंपई सोरेन- टाटा एरिया के तर्ज पर चमकेंगे गांव - मंत्री चंपई सोरेन

सरायकेला में बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का उद्घाटन हुआ. इसकी लागत एक करोड़ रुपए है. मंत्री चंपई सोरेन ने इसे जनता का समर्पित किया.

Seraikela News
Seraikela News
author img

By

Published : May 4, 2023, 11:42 AM IST

Updated : May 4, 2023, 11:55 AM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: छोटा गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का बुधवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने उद्घाटन किया. एक करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सामुदायिक भवन की चाभी छोटा गम्हरिया पंचायत के मुखिया निरोला सरदार, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को मंत्री चंपई सोरेन ने सुपूर्द किया.

ये भी पढ़ेंः Seraikela News: आजीविका संसाधन केंद्र के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, सखी मंडल के मानदेय बढ़ाने का दिया आश्वासन

कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट के एमडी आशीष अनुपम, सरायकेला डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी और टाटा स्टील के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि टाटा कमांड एरिया के तर्ज पर गम्हरिया और आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी विकास को गति प्रदान की जाएगी.

गांव की सड़कें चकाचक होंगी और यहां बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया. यहां सभी तरह के सामाजिक कार्य ग्रामीण कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था कायम रखने में उद्यगों की महती भूमिका होती है. इन्होंने कहा कि बड़ा गम्हरिया में भी जल्द अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयास से सभी गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

प्रदूषण मामले को लेकर कंपनी गंभीरः कार्यक्रम में शामिल टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि गांव के विकास को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स जनसुनवाई के दौरान कंपनी प्रदूषण संबंधित मामलों को उठाया गया था. इस मुद्दे पर कंपनी द्वारा प्रदूषण स्तर कम किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया गया. मामले को लेकर एनवायरमेंटल क्लीयरेंस के साथ कंपनी कार्य कर रही है. इन्होंने कहा कि सरायकेला समेत ग्रामीण क्षेत्र में टाटा स्टील फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ-शिशु सुरक्षा की दिशा में कई कार्य कर रहा है.

10 हज़ार स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है सामुदायिक भवनः कार्यक्रम में शामिल टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक आशीष अनुपम ने बताया कि विगत 6 महीने में मंत्री चंपई सोरेन के आग्रह पर अत्याधुनिक सामुदायिक भवन को बनाकर तैयार किया गया. इन्होंने बताया कि 10 हजार स्क्वायर फीट में बने इस सामुदायिक भवन का जिम्मा संचालन समिति को होगा, सामाजिक कार्यों के अलावा इस सामुदायिक भवन को पोलिंग बूथ, सेमिनार, शादी-विवाह जैसे कार्य के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा.

देखें वीडियो

सरायकेला: छोटा गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का बुधवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने उद्घाटन किया. एक करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सामुदायिक भवन की चाभी छोटा गम्हरिया पंचायत के मुखिया निरोला सरदार, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को मंत्री चंपई सोरेन ने सुपूर्द किया.

ये भी पढ़ेंः Seraikela News: आजीविका संसाधन केंद्र के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, सखी मंडल के मानदेय बढ़ाने का दिया आश्वासन

कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट के एमडी आशीष अनुपम, सरायकेला डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी और टाटा स्टील के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि टाटा कमांड एरिया के तर्ज पर गम्हरिया और आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी विकास को गति प्रदान की जाएगी.

गांव की सड़कें चकाचक होंगी और यहां बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया. यहां सभी तरह के सामाजिक कार्य ग्रामीण कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था कायम रखने में उद्यगों की महती भूमिका होती है. इन्होंने कहा कि बड़ा गम्हरिया में भी जल्द अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयास से सभी गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

प्रदूषण मामले को लेकर कंपनी गंभीरः कार्यक्रम में शामिल टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि गांव के विकास को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स जनसुनवाई के दौरान कंपनी प्रदूषण संबंधित मामलों को उठाया गया था. इस मुद्दे पर कंपनी द्वारा प्रदूषण स्तर कम किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया गया. मामले को लेकर एनवायरमेंटल क्लीयरेंस के साथ कंपनी कार्य कर रही है. इन्होंने कहा कि सरायकेला समेत ग्रामीण क्षेत्र में टाटा स्टील फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ-शिशु सुरक्षा की दिशा में कई कार्य कर रहा है.

10 हज़ार स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है सामुदायिक भवनः कार्यक्रम में शामिल टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक आशीष अनुपम ने बताया कि विगत 6 महीने में मंत्री चंपई सोरेन के आग्रह पर अत्याधुनिक सामुदायिक भवन को बनाकर तैयार किया गया. इन्होंने बताया कि 10 हजार स्क्वायर फीट में बने इस सामुदायिक भवन का जिम्मा संचालन समिति को होगा, सामाजिक कार्यों के अलावा इस सामुदायिक भवन को पोलिंग बूथ, सेमिनार, शादी-विवाह जैसे कार्य के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा.

Last Updated : May 4, 2023, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.