सरायकेला: जिले के आदित्यपुर और पूरे कोल्हान में अपने बेहतरीन कारीगरी से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए जाने जाना वाला जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब (Jairam Youth Sporting Club) ने नवरात्र के पहले दिन पंडाल के पट खोल दिए. जहां लोगों ने कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा अर्चना की. राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन भी देर शाम पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने समस्त राज्यवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें: ऊर्जा संकट! घंटों लोड-शेडिंग के बीच क्या पूजा के दौरान मिल सकेगी निर्बाध बिजली?
मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यवासियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. इसे लेकर सरकार ने काफी सोच समझकर पूजा से पूर्व गाइडलाइन जारी किया है, ताकि लोग सुरक्षित माहौल में पूजा अर्चना कर सके. मंत्री ने आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन के तहत लोगों से पूजा में शामिल होने की अपील की.
पंडाल के पास कोविड-19 एंटी जेन टेस्ट की होगी सुविधा
आदित्यपुर में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत इस साल भी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा के पहले दिन देर शाम पंडाल का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. गाइडलाइन के अनुसार इस साल पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है. लगभग 100 फीट दूर से ही लोग पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं. पूजा कमेटी द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पंडाल से सटे सभी एंट्री पॉइंट पर आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और सेनेटाइज कर प्रवेश कराया जाएगा. पूजा कमेटी द्वारा पूर्व में ही घोषणा की गई है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पूजा में शामिल नहीं किया जाएगा. इस साल भी स्वास्थ विभाग की टीम मुस्तैदी से तैयार है. दुर्गा दर्शन के लिए आने वाले लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा.