ETV Bharat / state

Seraikela News: अखाड़ा समितियों के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री चंपई सोरेन, कहा- भगवान राम के आदर्शों को अपनाने की जरूरत - सरायकेला न्यूज

सरायकेला में भी धूमधाम से रामनवमी मनाई गई. मंत्री चंपई सोरेन क्षेत्र के अखाड़ा समितियों के कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं आज अखाड़ा समितियों के खेल प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.

Seraikela News
Seraikela News
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 12:03 PM IST

चंपई सोरेन, मंत्री

सरायकेला: राम भक्त भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाकर समाज में योगदान देकर बेहतर समाज का निर्माण करें. राम के आदर्शों का अनुसरण कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. ये बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने रामनवमी के अवसर पर आदित्यपुर स्थित झामुमो कार्यालय में कही.

ये भी पढ़ेंः Laterhar News: सामाजिक सौहार्द्र के साथ लातेहार में मनाई गई रामनवमी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत

मंत्री चंपई सोरेन रामनवमी के मौके पर आदित्यपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अखाड़ा समितियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. मंत्री ने कई अखाड़ा समितियों में जाकर महावीरी पताका के समक्ष मथा टेका और राज्य के विकास और खुशहाली की कामना की. मंत्री ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई अखाड़ा समितियों में शामिल होते हुए रामनवमी के उपलक्ष्य पर मंदिर उद्घाटन, जागरण कार्यक्रम, अखाड़ा खिलाड़ी सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा कि भगवान राम के आदर्शों को सभी समुदाय के लोगों को अपनाना चाहिए. भगवान राम ने अत्याचार दुराचार दूर करने, समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने जैसे कई संदेश दिए हैं. जिसे अपना कर राम भक्त एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं.

फुटबॉल मैदान में रामनवमी अखाड़ों खेल प्रदर्शन आज, ट्यूबलाइट, आग के खेल प्रतिबंधितः केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के तत्वाधान में आज आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में रामनवमी अखाड़ा समितियों का खेल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस बार कुल 9 अखाड़ा समिति द्वारा यहां खेल प्रदर्शन किया जाएगा. केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा इस वर्ष 10वां खेल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि मंत्री चंपई सोरेन के साथ डीसी, एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, पूर्व विधायक अरविंद सिंह समेत कई गणमान्य शामिल होंगे.

चंपई सोरेन, मंत्री

सरायकेला: राम भक्त भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाकर समाज में योगदान देकर बेहतर समाज का निर्माण करें. राम के आदर्शों का अनुसरण कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. ये बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने रामनवमी के अवसर पर आदित्यपुर स्थित झामुमो कार्यालय में कही.

ये भी पढ़ेंः Laterhar News: सामाजिक सौहार्द्र के साथ लातेहार में मनाई गई रामनवमी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत

मंत्री चंपई सोरेन रामनवमी के मौके पर आदित्यपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अखाड़ा समितियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. मंत्री ने कई अखाड़ा समितियों में जाकर महावीरी पताका के समक्ष मथा टेका और राज्य के विकास और खुशहाली की कामना की. मंत्री ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई अखाड़ा समितियों में शामिल होते हुए रामनवमी के उपलक्ष्य पर मंदिर उद्घाटन, जागरण कार्यक्रम, अखाड़ा खिलाड़ी सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा कि भगवान राम के आदर्शों को सभी समुदाय के लोगों को अपनाना चाहिए. भगवान राम ने अत्याचार दुराचार दूर करने, समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने जैसे कई संदेश दिए हैं. जिसे अपना कर राम भक्त एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं.

फुटबॉल मैदान में रामनवमी अखाड़ों खेल प्रदर्शन आज, ट्यूबलाइट, आग के खेल प्रतिबंधितः केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के तत्वाधान में आज आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में रामनवमी अखाड़ा समितियों का खेल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस बार कुल 9 अखाड़ा समिति द्वारा यहां खेल प्रदर्शन किया जाएगा. केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा इस वर्ष 10वां खेल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि मंत्री चंपई सोरेन के साथ डीसी, एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, पूर्व विधायक अरविंद सिंह समेत कई गणमान्य शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 31, 2023, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.