सरायकेला: कपाली ओपी अंतर्गत गौस नगर के डेमडूबी निवासी 28 वर्षीय अफसाना परवीन ने अपने ससुराल में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से आक्रोशित मृतका के माता-पिता समेत परिजनों ने पति और ससुरालवालों पर हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है.
28 वर्षीय अफसाना परवीन का विवाह साल 2017 में गौस नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन के बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद और तनाव बढ़ता गया, जिसके बाद लगातार पति-पत्नी के बीच बढ़ रहे विवाद से तंग आकर पत्नी ने यह कदम उठाया. घटना के बाद मृतक के ससुरालवालों ने उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इलाज से पूर्व ही विवाहिता को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: हम दवाओं के निर्यात में व्यस्त, पाकिस्तान कर रहा सिर्फ आतंक का निर्यात : सेना प्रमुख
मृतक के परिजनों ने पति पर आरोप लगाया है कि उसका एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. इसकी भनक अफसाना परवीन को थी और वो इसका लगातार विरोध कर रही थी. इसके बाद पति ने सुनियोजित तरीके से पत्नी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया है. महिला के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इस बीच अफसाना ने अपने परिजनों को ससुराल आने से ही मना कर दिया था. मृतक की मां नूरजहां बेगम ने बताया कि आरोपी इरशाद आलम का जिस महिला के साथ अवैध संबंध है, वह उससे विवाह करना चाह रहा था. नतीजतन उसने अपनी पत्नी को मारकर रास्ते के कांटे को हटाने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन जारी है.