सरायकेलाः नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन पर हिटलर शाही और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की सभी दुकानें सोमवार को बंद रही. नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के आह्वान पर दुकानदारों ने इस बंदी का समर्थन किया. साथ ही स्थानीय दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.
नगर पंचायत क्षेत्र की सभी दुकानें बंद
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के आह्वान पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. इधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के तानाशाह रवैया के विरोध में स्थानीय दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात कर सीएम के नाम एक मांग पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों का हंगामा, खराब भोजन को लेकर आक्रोशित हुए मरीज
कार्यपालक पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक दुकान और बाजार बंद होने से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. इसके बावजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कई मुद्दों को लेकर दुकानदारों को परेशान करते हुए उनके खिलाफ अभियान चलाए जाने का विरोध किया गया था. ज्ञापन में उन्होंने डीसी से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. सोमवार सुबह से ही सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम छोटी और बड़ी दुकानें बंद रही, जिसके कारण लोगों को दूध, सब्जी जैसी आवश्यक सामग्री भी नहीं मिल पाई.
वृहद पैमाने पर सफाई अभियान
पुरे मुद्दे पर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन का कहना है कि राज्य नगर विकास के निर्देश पर वृहद पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई प्रमुख सड़क और नालों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण किया गया, जिन्हें चेतावनी देने और दंडित करने से नाराज दुकानदारों द्वारा उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं.