ETV Bharat / bharat

राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त, रांची में चल रहा इलाज - MAHUA MAJI CAR ACCIDENT

राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में सांसद को काफी चोटें आई है.

rajya-sabha-mp-mahua-maji-injured-in-road-accident-latehar
सड़क हादसे में महुआ माजी हुई घायल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 10:01 AM IST

लातेहार: राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार बुधवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच 75 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में सांसद घायल हो गई. दुर्घटना के बाद लातेहार में प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दरअसल, राज्यसभा सांसद अपने परिजनों के साथ कुंभ से वापस रांची लौट रही थी. इसी दौरान अचानक होटवाग पेट्रोल पंप के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में सांसद महुआ माजी को चोट लगी और वह घायल हो गई है.

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े तत्काल एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सांसद तथा अन्य को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सांसद के हाथ में चोट लगी है. दुर्घटना के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

झपकी के कारण दुर्घटना होने की संभावना

इस घटना के संबंध में संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इस संबंध में अभी कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस के अधिकारियों का भी कहना है कि घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घायल हुई राज्यसभा सांसद को चिकित्सकों के द्वारा लातेहार में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

हजारीबाग के कनसार में एक साथ उठी 3 अर्थी, चीत्कार से दहल उठा गांव, महाकुंभ से लौटने के दौरान हुई थी मौत

पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहा वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत

लातेहार: राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार बुधवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच 75 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में सांसद घायल हो गई. दुर्घटना के बाद लातेहार में प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दरअसल, राज्यसभा सांसद अपने परिजनों के साथ कुंभ से वापस रांची लौट रही थी. इसी दौरान अचानक होटवाग पेट्रोल पंप के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में सांसद महुआ माजी को चोट लगी और वह घायल हो गई है.

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े तत्काल एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सांसद तथा अन्य को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सांसद के हाथ में चोट लगी है. दुर्घटना के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

झपकी के कारण दुर्घटना होने की संभावना

इस घटना के संबंध में संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इस संबंध में अभी कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस के अधिकारियों का भी कहना है कि घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घायल हुई राज्यसभा सांसद को चिकित्सकों के द्वारा लातेहार में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

हजारीबाग के कनसार में एक साथ उठी 3 अर्थी, चीत्कार से दहल उठा गांव, महाकुंभ से लौटने के दौरान हुई थी मौत

पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहा वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.