ETV Bharat / state

5 दिन से लापता कंपनी सिक्योरिटी गार्ड का नाले से मिला शव, हत्या की आशंका

सरायकेला में 5 दिनों से लापता कंपनी सिक्योरिटी गार्ड का नाले से शव मिला है. परिजनों ने कंपनी के ही चार सहयोगी सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:23 PM IST

missing guard Dead body found in sewer in seraikela, man dead body found in seraikela, सरायकेला में लापता गार्ड का नाले से मिला शव, सरायकेला में मिला शख्स का शव
राजेंद्र तिवारी (फाइल फोटो)

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 2 स्थित ऑटोफीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत 55 वर्षीय राजेंद्र तिवारी का शव ऑटो फीड कंपनी के पास से ही नाले से बरामद किया गया है. राजेंद्र 12 अक्टूबर से लापता थे. परिजनों ने कंपनी में कार्यरत सहयोगी सुरक्षाकर्मियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

हत्या की आशंका

बताया जाता है कि 55 वर्षीय राजेंद्र तिवारी जो पाठक सुरक्षा एजेंसी के अधीन सुरक्षा गार्ड का काम ऑटो फीड कंपनी में करते थे. वो सोमवार रात 11 बजे ड्यूटी पर गए थे. जहां उन्होंने ड्यूटी शुरू करने से पूर्व गेट पर पंचिंग भी किया था. जिसके बाद से वो लापता हो गए थे. परिजनों ने काफी छानबीन किया पर कोई सुराग नहीं मिल सका. शुक्रवार दोपहर ऑटो फीड कंपनी के पास से ही एक नाले में लापता सुरक्षाकर्मी राजेंद्र तिवारी का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई. कंपनी पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और सहयोगी सुरक्षाकर्मियों पर ही मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ट्यूशन से घर लौटने के दौरान वारदात

पुलिस कर रही जांच
परिजन ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी जाने के बाद मंगलवार को जब वे काम से वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन मोबाइल फोन ऑफ मिल रहा था. घटना के बाद परिजनों ने कंपनी में ही सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत कार्तिक मंडल, भागीरथी मंडल, सिक्योरिटी एजेंसी संचालक अरुण पाठक समेत एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने चारों व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले से संबंधित पूछताछ कर रही है.

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 2 स्थित ऑटोफीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत 55 वर्षीय राजेंद्र तिवारी का शव ऑटो फीड कंपनी के पास से ही नाले से बरामद किया गया है. राजेंद्र 12 अक्टूबर से लापता थे. परिजनों ने कंपनी में कार्यरत सहयोगी सुरक्षाकर्मियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

हत्या की आशंका

बताया जाता है कि 55 वर्षीय राजेंद्र तिवारी जो पाठक सुरक्षा एजेंसी के अधीन सुरक्षा गार्ड का काम ऑटो फीड कंपनी में करते थे. वो सोमवार रात 11 बजे ड्यूटी पर गए थे. जहां उन्होंने ड्यूटी शुरू करने से पूर्व गेट पर पंचिंग भी किया था. जिसके बाद से वो लापता हो गए थे. परिजनों ने काफी छानबीन किया पर कोई सुराग नहीं मिल सका. शुक्रवार दोपहर ऑटो फीड कंपनी के पास से ही एक नाले में लापता सुरक्षाकर्मी राजेंद्र तिवारी का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई. कंपनी पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और सहयोगी सुरक्षाकर्मियों पर ही मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ट्यूशन से घर लौटने के दौरान वारदात

पुलिस कर रही जांच
परिजन ने बताया कि सोमवार को ड्यूटी जाने के बाद मंगलवार को जब वे काम से वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन मोबाइल फोन ऑफ मिल रहा था. घटना के बाद परिजनों ने कंपनी में ही सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत कार्तिक मंडल, भागीरथी मंडल, सिक्योरिटी एजेंसी संचालक अरुण पाठक समेत एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने चारों व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले से संबंधित पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.