सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के पास विद्युत नगर रेल लाइन किनारे मिट्टी धंस गई. जिसके मलबे में यहां मिट्टी लेने आईं दो महिलाएं दब गईं (Landslide Accident In Adityapur Vidyut Nagar). हादसे में दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत
ये है पूरा मामलाः प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत नगर की रहने वाली महिला मंजू सवैया और टुनटुन रेल लाइन किनारे मिट्टी लेने पहुंचीं थीं. यहां मिट्टी खोदकर रखी गई थीं, महिलाएं इसी मिट्टी को यहां से ले जा रहीं थीं. इसी बीच मिट्टी खनन से बनी चाल धंस गई और दोनों महिलाएं मिट्टी के ढेर में दब गईं. घटना की जानकारी किसी तरह स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया.
घर लीपने के लिए मिट्टी लेने गईं थीं महिलाएंः सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को मिट्टी के ढेर से बाहर निकलवाया. लेकिन तब तक हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी. फोर्स के साथ पहुंचे सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं अपना घर लीपने के लिए मिट्टी लेने यहां पहुंचीं थीं, तभी मिट्टी धंस गईं और वे हादसे का शिकार हो गईं.
एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि एक महिला की पहचान मंजू सेवैया के रूप में की गई है और दूसरी महिला के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था. इधर, हादसे में महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.