सरायकेला: जिले में आदिशक्ति मां काली की पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. चुनावी मौसम में सांसद, विधायक काली पूजा की भक्ति रस में डूबे नजर आए. इस दौरान नेताओं ने मां काली की आराधना कर इस चुनाव में जीत का वरदान मांगा.
अमावस्या के मौके पर देर रात सभी काली पूजा पंडालों के पट खोले गए, इसके बाद विधि-विधान के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गई. वहीं दूसरी ओर सरायकेला के ईचागढ़ के भाजपा विधायक साधु चरण महतो ने भी अपने निवास स्थल श्री डूंगरी गांव में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भक्ति भाव के साथ भगवती काली के पूजन किया.
इस मौके पर बने भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य वरीय भाजपा नेताओं ने फीता काटकर किया.
ये भी पढ़ें-पटना की बाढ़ त्रासदी पर पलामू की बेटी की दर्द भरी पेशकश, पूछ रहीं कैसे मनाएं छठ
देर रात आयोजित हुई मां काली पूजा के मौके पर भाजपा के सांसद और विधायक ने इस बार भी राज्य में भाजपा के सरकार बनने का वरदान मांगा. मौजूद सांसदा विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार इस बार भी बनेगी, जबकि झारखंड में भाजपा निश्चित तौर पर अपने 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा कर लेगा.