सरायकेलाः जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड अंतर्गत बिरसा स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खरसावां विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दशरथ गागराई के समर्थन में जनसभा में मौजूद लोगों से वोट की अपील की.
ये भी पढ़ें-जरा इधर भी ध्यान दीजिए नेताजी! इस स्कूल की हालत है खराब, कौन है जिम्मेदार?
खरसावां विधानसभा क्षेत्र जेएमएम और यूपीए के साझा प्रत्याशी दशरथ गागराई के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में महागठबंधन दल के नेता भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रत्याशी दशरथ गागराई ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और रघुवर दास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब तंज कसा. प्रत्याशी दशरथ गागराई ने कहा कि मौजूदा सरकार आदिवासी समुदाय के साथ भेदभाव करती है, वहीं, राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही स्थानीय नीति को बदलने का काम किया जाएगा.
इधर प्रत्याशी के पक्ष में सुप्रीमो शिबू सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और आदिवासी समुदाय के महिला और पुरुषों को अपने बच्चों को शिक्षित और योग्य बनाने की अपील की ताकि उनके बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके. आयोजित चुनावी जनसभा को जेएमएम के वरीय नेताओं समेत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित किया.