ETV Bharat / state

यूसीएल प्रबंधन के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन, नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दिए जाने से ग्रामीणों ने किया गेट जाम - सरायकेला में विरोध प्रदर्शन की खबर

सरायकेला में यूसीएल प्रबंधन के खिलाफ झामुमो ने विरोध प्रदर्शन किया. नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गेट जाम किया.

jmm protests against ucl management in seraikela
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:41 PM IST

सरायकेला: केंद्र सरकार के उपक्रम यूसीएल प्रबंधन के दौरान तुराम डीह माइंस के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दिए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले तुराम मंडी माइंस गेट के सामने विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.

इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था. जिसमें कंपनी प्रबंधन के 18 मई को ग्रुप सी और ग्रुप डी में नियुक्ति को लेकर देशभर आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर स्थानीय ग्रामीणों ने 1 दिसंबर को यूसीएल प्रबंधन के सभी माइंस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- विश्व एड्स दिवस: आज भी झारखंड में एड्स को लेकर जागरूक होने की है जरूरत

कंपनी प्रबंधन पर आरोप
नियुक्ति के विरोध कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने बताया कि कंपनी ने पूर्व से ही स्थानीय विस्थापित और ग्रामीणों से लगातार वादाखिलाफी की जा रही है. इन्होंने कंपनी प्रबंधन पर स्थानीय क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार से दूर रखने का आरोप लगाया. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ग्रुप सी और डी में नियोजन में स्थानीय लोगों को हर हाल में प्राथमिकता दी जानी चाहिए लेकिन प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया. वहीं नियोजन में प्राथमिकता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

सरायकेला: केंद्र सरकार के उपक्रम यूसीएल प्रबंधन के दौरान तुराम डीह माइंस के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दिए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले तुराम मंडी माइंस गेट के सामने विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.

इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था. जिसमें कंपनी प्रबंधन के 18 मई को ग्रुप सी और ग्रुप डी में नियुक्ति को लेकर देशभर आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर स्थानीय ग्रामीणों ने 1 दिसंबर को यूसीएल प्रबंधन के सभी माइंस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- विश्व एड्स दिवस: आज भी झारखंड में एड्स को लेकर जागरूक होने की है जरूरत

कंपनी प्रबंधन पर आरोप
नियुक्ति के विरोध कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने बताया कि कंपनी ने पूर्व से ही स्थानीय विस्थापित और ग्रामीणों से लगातार वादाखिलाफी की जा रही है. इन्होंने कंपनी प्रबंधन पर स्थानीय क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार से दूर रखने का आरोप लगाया. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ग्रुप सी और डी में नियोजन में स्थानीय लोगों को हर हाल में प्राथमिकता दी जानी चाहिए लेकिन प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया. वहीं नियोजन में प्राथमिकता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.