सरायकेला-खरसावां: जिले में जिला कृषि विभाग की ओर से गुरुवार को सामुदायिक भवन परिसर में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर के किसान अपने खेतों में उपजाए फसल और सब्जी के साथ मेले में पहुंचे हैं. जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत शुरुआत किया.
कृषि विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर मेले में ईचागढ़ विधायक सविता महतो समेत जिले के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे, जहां आए सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत मेले की शुरुआत की. वहीं, गुब्बारा उड़ा कर मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी उद्घाटन किया गया.
जिले के सैकड़ों किसान हुए शामिल
सरायकेला में आयोजित किसान मेला में जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र खरसावां, कुचाई, ईचागढ़ समेत अन्य क्षेत्र से किसान शामिल हुए, जहां सभी ने कड़ी मेहनत कर अपने खेतों में उगाए फल, सब्जी को प्रदर्शित किया. जिसका मुख्य अतिथियों ने अवलोकन कर काफी सराहना की. इस मौके पर विभिन्न किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया, जिसे पाकर किसान काफी खुश दिखे.
और पढ़ें- BAU में एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन, किसानों को बेहतर तकनीक का दिया जाएगा प्रशिक्षण
गुरुकुल के 21 अभ्यर्थियों के बीच बांटे गए नियुक्ति पत्र
सरकार की ओर से कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त 21 अभ्यर्थियों को सिकंदराबाद के एक नामी कंपनी में नौकरी प्राप्त हुई है. इन अभ्यर्थियों को मंत्री चंपई सोरेन और जिले के आला अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया. इस मौके पर किसान मेले में किसानों के कड़ी मेहनत को देखते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आज हम सभी किसान पर ही निर्भर हैं, किसान दिन रात मेहनत कर फसल-सब्जी उगाते हैं, जिसे आम लोग सुगमता से प्राप्त करते हैं.
मंत्री ने कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में कृषि विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के तकरीबन डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां किसानों को सरकार के कई अहम कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारियां प्रदान की गई है.