सरायकेलाः जिले में नक्सली संगठन रह-रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इसी कड़ी में नक्सली दस्ते ने चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत काठजोर के माकुलु कोचा अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 4-5 किलो का आईईडी बम प्लांट किया था. जिसे सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने सतर्कता पूर्वक निष्क्रिय कर दिया.
सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस और सीआरपीएफ 193 के डी कंपनी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आईईडी बम को निष्क्रिय किया. इससे पूर्व पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एलआरपी अभियान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट कर रखा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना है.
यह भी पढ़ें- साहिबगंज: मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत का बरहेट में पहला दौरा, लोगों का किया अभिनंदन
पुलिसिया कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
सरायकेला-खरसांवा पुलिस और सीआरपीएफ की टीम की ओर से संयुक्त रूप से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने के कारण नक्सली बौखलाहट में हैं. नतीजतन नक्सली संगठन लगातार वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हैं, इससे पूर्व 22 दिसंबर की देर रात चुनावी मतगणना से ठीक पहले नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते ने पालना डैम निर्माण कार्य में लगे निजी कंपनी के डंपर समेत ट्रैक्टर और सिविल कार्य से जुड़े मशीनों को आग के हवाले कर दिया था.