सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बहन और राज्य के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बुआ सुखी टुडू ने भतीजे के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई और राज्य की जनता का विकास करने का भी आशीर्वाद दिया है. हेमंत सोरेन की बुआ सुखी टुडू सरायकेला के दलमा जंगल की तराई क्षेत्र में रहती हैं. हेमंत के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखी टूडू काफी खुश नजर आईंं.
यह भी पढ़ें- आदिवासी भूमिज समाज परंपरा संजोने में जुटा, कार्यक्रम के बहाने पारंपरिक रीति-रिवाज से कराया अवगत
भतीजा करेगा विकास
सुखी टुडू ने अपने भतीजे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जी भर कर आशीर्वाद दिया. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बहन चांडिल के चिलुगु गांव से सटे चाकुलिया गांव में आज भी ग्रामीण परिवेश में रहकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. रविवार को भतीजे को टीवी पर राज्य की कमान संभालते देख वह काफी खुश थीं. सुखी टुडू ने कहा कि नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अपने पिता के बताए रास्ते पर चलकर वे न सिर्फ राज्य का नाम रोशन करेंगे बल्कि गरीब और असहाय लोगों का भी सहारा बनेंगे. सुखी ने कहा कि हेमंत सरकार बनने से ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं.