सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लापता नाबालिग हत्याकांड मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मामले का स्पीडी ट्रायल चला कर सभी दोषियों को फांसी तक की सजा दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग
पीड़ित परिवार को मिलेगी सुरक्षा
पीड़ित परिजन से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नाबालिग हत्याकांड का मुख्य कारण नशाखोरी है, जो अब तक के जांच में पता चला है. ऐसे में क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अविलंब रोक लगनी चाहिए और कानून से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ित परिवार को हर तरह से सुरक्षा प्रदान किया जाए, ताकि भयमुक्त माहौल में परिवार रहे. गौरतलब है कि घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने सांसद गीता कोड़ा, स्थानीय विधायक और मंत्री चंपई सोरेन, सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा द्वारा गठित एक टीम पहुंच चुके है.