सरायकेला: सीबीएसई 12वीं के परीक्षा में गम्हरिया के हार्दिक अग्रवाल ने कॉमर्स में पूरे जिले का नाम रोशन करते हुए 98.4 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. उनके पिता नाथूलाल अग्रवाल होलसेलर हैं और मां गृहिणी है. हार्दिक अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया हैं.
हार्दिक अग्रवाल ने किया कॉमर्स में जिला टॉपर
डीएवी स्कूल का छात्र हार्दिक अग्रवाल ने कॉमर्स में जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. वहीं हार्दिक अग्रवाल ने कहा है कि वह ज्यादा देर पढ़ने में नहीं लगाती थी, लेकिन जितना भी पढ़ती थी ध्यान से पढ़ते थी।हार्दिक ने बताया कि पढ़ाई का मतलब यह नहीं होता है कि आप किताब लेकर बैठे रहे और लोगों को यह दिखाएं कि मैं पढ़ाई कर रह हूं, बल्कि उसका मानना है कि भले ही कम देर पढ़ाई हो लेकिन जितनी देर पढ़ाई करें उतनी देर सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देनी चाहिए।
क्रिकेट और बैटमिंटन खेलने का शौकीन है हार्दिक
हार्दिक को पोएम लिखने का शौक है, इससे अलावा वह क्रिकेट और बैटमिंटन खेलने का भी शौकीन है. पढ़ाई का स्ट्रेस वह बैडमिंटन खेल के दूर करता है. हार्दिक का कहना है कि हर मुश्किल वक्त में बहने आपका साथ देती है और मेरी दो बहनें है, जो मेरी प्रेरणा है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर, 'वल्नरेबल डिस्ट्रिक्ट' पर विशेष नजर
सीए बन मम्मी-पापा का सपना पूरा करना चाहता हूं
हार्दिक सीए बनना चाहता है. वह एक कामियाब इंसान बनना चाहता है. अपने पापा के लिए बहुत सारे पैसे कमाना चाहता है. उसने बताया एकलौता हूं तो अपने मम्मी-पापा के सारे सपने पूरा करना चाहता हूं. कहा की इसमें परिवार वालों का भी भरपूर सहयोग मिला और घरवालों ने भी साइंस पढ़ने का दबाव नहीं बनाया, जिस कारण आज यह मुकाम हासिल करने में सफलता मिली है.