सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह से सटे काशीडीह में जुआ का बाजार सज रहा है. पिछले कई दिन से सुबह से लेकर शाम तक यहां पर हब्बा-डब्बा, जुआ, मुर्गा लड़ाई और उसमें पैसा लगाने वालों की महफिल सज रही है. रोजाना भारी संख्या में ग्रामीण यहां जुआ खेलने पहुंच रहे हैं. जुए का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढे़ं- Patratu Crime News: जुआरियों पर पुलिस की दबिश, 70 हजार रुपये के साथ 9 को किया गिरफ्तार
आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह जंगल फाटक से सटे खुले मैदान में गुरुवार को छोड़कर हर दिन दिन मुर्गा लड़ाई और हब्बा-डब्बा का खेल होता और पैसे लगाए जाते हैं. इस खुले मैदान में धड़ल्ले से जुआ खिलाया जा रहा है, जहां लोगों की काफी भीड़ होती है. लेकिन पुलिस अब तक इस मामले पर कुछ कार्रवाई नहीं की है, जो वाकई हैरान करने वाला है. सरेआम जुआ का संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन की रोशनी में खुलेआम, बेधड़क जुआ का खेल चल रहा है. रोजाना हजारों लाखों के दांव यहां लोगों के द्वारा लगाए जाते हैं. ऐसा बताया जाता है कि रविवार को विशेष तौर पर तैयारी के साथ जुआ होता है और इसकी सांठगांठ ऊपर तक रहती है.
10 से 15 वॉलिंटियर रहते हैं तैनातः बताया जाता है कि जिस मैदान में जुआ खिलाया जाता है वहां घेराबंदी कर 10 से 15 वॉलिंटियर के रूप में युवकों को तैनात किया जाता है. ये लड़के सिर्फ जुआ खेलने वालों को ही वहां रहने देते हैं लेकिन वहां दर्शक बनने के लिए आए लोगों को वहां से भगा दिया जाता है. इतना ही नहीं ये वॉलिंटियर यहा भी देखते हैं कि कोई मोबाइल फोन से वीडियो या फोटो तो नहीं ले रहा, ऐसा करने वाले के साथ मारपीट की जाती है और मोबाइल से उनके द्वारा लिए गए वीडियो और फोटो को मौके पर ही डिलीट करवाया जाता है.
डीआईजी ने कार्रवाई की कही बातः इस मामले को लेकर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने आश्चर्य जताया. लेकिन कार्रवाई का आश्वासन देते हुए डीआईजी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चलाया जा रहा है. डीआईजी ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और इसमें दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. बता दें कि दो साल पहले यहां वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी, जिसके बाद इस इलाके में काफी दिनों तक जुआ का अड्डा और अवैध खेल बंद रहा. लेकिन एक बार फिर यहां जुआ का खेल शुरु हो गया है.