सरायकेला: एक एप पर पुरानी स्कूटी खरीदने के बहाने साइबर ठगों ने कांड्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के संथालडीह ग्राम निवासी श्रवण मारड़ी से किस्तों में 75 हजार ठग लिए. पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-RIMS में अभी भी कई की सुविधाओं की जरूरत, ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े: निदेशक
घटना सितंबर महीने के 22 और 23 तारीख की है. अनुसंधान के क्रम में कांड्रा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार को 24 परगना (पश्चिम बंगाल) जिले के रायदिघी थाना निवासी कांड के अप्राथमिक अभियुक्त जगन्नाथ पात्रा को बंगाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से ठगी में शामिल मोबाइल, बैंक एटीएम, पासबुक आदि बरामद किए गया है. वहीं, आरोपी के अकाउंट में भी पीड़ित की ओर से लगभग 13,500 जमा कराए गए थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में सरायकेला उपकारा भेज दिया है.