ETV Bharat / state

नकली पिस्तौल से लूट की वारदात को देते थे अंजाम, सरगना सहित 3 लुटेरे हुए गिरफ्तार - SDPO Sanjay Kumar Singh

सरायकेला के पाटा के पास 11 जुलाई की रात अपराधियों ने ट्रक लूटकांड को अंजाम दिया, जिसमें अपराधी नकली पिस्तौल दिखाकर ट्रक डाइवर से कैश और मोबाइल लूट फरार हो गए. सरायकेला पुलिस ने मंगलवार को लूटकांड का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों को जेल भेज दिया है.

four-criminals-arrested-for-truck-robbery-in-seraikela
ट्रक लूटकांड के सरगना सहित तीन लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:12 PM IST

सरायकेलाः जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा के पास 11 जुलाई की रात में अपराधियों ने नकली पिस्तौल के बल पर ट्रक लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूटकांड के सरगाना सहित चार लुटेरे को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकली पिस्तौल, 11 मोबाइल, दो बाइक और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधियों से गहन पूछताछ की गई है और जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला: नशे का एक सौदागर गिरफ्तार, 45 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त


गिरफ्तार अपराधियों में मिल्लत नगर का रहने वाले रमजान साह, जावेद साह, मो. मुस्ताक अंसारी और रांची के सोनू शामिल हैं. चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात ट्रक के चालक के साथ मारपीट की और ट्रक ड्राइवर से नकली पिस्टल के बल पर कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था.

जानकारी देते एसडीपीओ

लूट की योजना बनाते गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कांडरबेड़ा में लूट की योजना बना रहा था. इसकी सूचना मिलते ही चांडिला थाने की पुलिस ने छापेमारी की और चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चोरी और लूट के 11 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने लूटकांड की घटना को स्वीकार किया है.

पुलिस को मिले अहम सुराग
एसडीपीओ ने बताया कि चारों लुटेरों ने पिछले दो माह के भीतर हाइवे पर आधा दर्जन लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह बात पूछताछ में उन्होंने स्वीकार भी की है. इसके साथ ही इन अपराधियों से कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिसपर पुलिस काम करना शुरू कर दिया है.

सरायकेलाः जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा के पास 11 जुलाई की रात में अपराधियों ने नकली पिस्तौल के बल पर ट्रक लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूटकांड के सरगाना सहित चार लुटेरे को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकली पिस्तौल, 11 मोबाइल, दो बाइक और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधियों से गहन पूछताछ की गई है और जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला: नशे का एक सौदागर गिरफ्तार, 45 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त


गिरफ्तार अपराधियों में मिल्लत नगर का रहने वाले रमजान साह, जावेद साह, मो. मुस्ताक अंसारी और रांची के सोनू शामिल हैं. चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात ट्रक के चालक के साथ मारपीट की और ट्रक ड्राइवर से नकली पिस्टल के बल पर कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था.

जानकारी देते एसडीपीओ

लूट की योजना बनाते गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कांडरबेड़ा में लूट की योजना बना रहा था. इसकी सूचना मिलते ही चांडिला थाने की पुलिस ने छापेमारी की और चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चोरी और लूट के 11 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने लूटकांड की घटना को स्वीकार किया है.

पुलिस को मिले अहम सुराग
एसडीपीओ ने बताया कि चारों लुटेरों ने पिछले दो माह के भीतर हाइवे पर आधा दर्जन लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह बात पूछताछ में उन्होंने स्वीकार भी की है. इसके साथ ही इन अपराधियों से कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिसपर पुलिस काम करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.