सरायकेला: मशहूर फिल्म निर्देशक इकबाल दुर्रानी ने आदित्यपुर पहुंचे जहां उन्होंने नए दौर में रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में बात की. उनका मानना है कि वर्तमान दौर में अधिकांश फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म और वेब मीडिया के लिए बनाई जा रही हैं, जबकि वर्तमान में अच्छी फिल्में और दर्शक लगातार सिनेमाघरों से दूर हो रहे हैं.
फिल्म निर्देशक इकबाल दुर्रानी घाटशिला नक्सल घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में मंगलवार को आदित्यपुर पहुंचे. यहां इन्होंने कहा कि अब ऐसी फिल्में बन रही हैं जो मोबाइल तक सीमित रह रही हैं, ऐसे में दर्शक अब सिनेमा हॉल तक नहीं पहुंच रहे हैं. पहले उबाऊ फिल्म भी लोग ढाई घंटे तक देखते थे लेकिन अब मोबाइल और वेब मीडिया के इस दौर में लोग अपने पसंद के अनुसार फिल्मों का चयन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग अपने पसंद के अनुसार अब फिल्म और वेब सीरीज देखते हैं ऐसे में एक बड़ा दर्शक वर्ग सिल्वर स्क्रीन से दूर है.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रसिका दुग्गल पहुंचीं सरायकेला, कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग
इकबाल दुर्रानी ने कहा कि पहले बॉलीवुड की फिल्मों की कॉपी साउथ में होती थी, लेकिन अब समय ऐसा आ गया है कि, लोग साउथ की फिल्मों की कॉपी कर उसका रीमेक बना रहे हैं. ऐसे में गंगा अब उल्टी बहने लगी है.