ETV Bharat / state

सरायकेला: सादगीपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन, पंडालों में गाइडलाइन का रखा जा रहा विशेष ख्याल - सरायकेला में दुर्गा पूजा

सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों द्वारा इस साल कोरोना संक्रमण के कारण केवल परंपरा निर्वहन करते हुए पूजा आयोजित की जा रही है. सभी पूजा कमेटियां सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से पूजा आयोजित कर रहे हैं.

durga-puja-organized-in-seraikela-in-a-simple-manner-for-corona
जानकारी देते पूजा आयोजक
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:16 PM IST

सरायकेला: कोरोनाकाल में झारखंड सरकार और केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार इस वर्ष सादगी से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. संक्रमण के रोकथाम को लेकर आम लोगों की सहभागिता पूजा में न के बराबर है. बात करें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की तो यहां दर्जनों स्थान पर भव्य और आकर्षक पंडालों का निर्माण किया जाता था, लेकिन इस साल सरकार के नियमों के पालन करते हुए छोटे आकार के पंडाल बनाए गए हैं.

जानकारी देते पूजा आयोजक

निगम क्षेत्र अंतर्गत सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा इस साल दुर्गोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं. वहीं, आदित्यपुर शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी भी सभी नियमों को देखते हुए पूजा आयोजित कर रही है. इधर, रोड नंबर 32 स्थित भगवती संघ द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रिम्स के नए निदेशक के आवास को लेकर असमंजस बरकरार, क्या लालू को कहीं और होंगे शिफ्ट?

घरों से लोग ऑनलाइन करेंगे पुष्पांजलि

इस वर्ष कोविड-19 के मद्देनजर दुर्गा पूजा पंडालों में अष्टमी और नवमी के मौके पर सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम को रद्द किया गया है. सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा इस साल ऑनलाइन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे. पूजा कमेटी के महासचिव मनोज सिंह ने बताया कि लोग अपने घरों में रहते हुए ऑनलाइन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे पुष्पांजलि देंगे, जिसके बाद पूजा कमेटी द्वारा अलग-अलग स्थानों से पुष्प एकत्रित कर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित किया जाएगा ताकि सभी नियमों का पूरी तरह पालन हो सके.

सरायकेला: कोरोनाकाल में झारखंड सरकार और केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार इस वर्ष सादगी से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. संक्रमण के रोकथाम को लेकर आम लोगों की सहभागिता पूजा में न के बराबर है. बात करें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की तो यहां दर्जनों स्थान पर भव्य और आकर्षक पंडालों का निर्माण किया जाता था, लेकिन इस साल सरकार के नियमों के पालन करते हुए छोटे आकार के पंडाल बनाए गए हैं.

जानकारी देते पूजा आयोजक

निगम क्षेत्र अंतर्गत सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा इस साल दुर्गोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं. वहीं, आदित्यपुर शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी भी सभी नियमों को देखते हुए पूजा आयोजित कर रही है. इधर, रोड नंबर 32 स्थित भगवती संघ द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रिम्स के नए निदेशक के आवास को लेकर असमंजस बरकरार, क्या लालू को कहीं और होंगे शिफ्ट?

घरों से लोग ऑनलाइन करेंगे पुष्पांजलि

इस वर्ष कोविड-19 के मद्देनजर दुर्गा पूजा पंडालों में अष्टमी और नवमी के मौके पर सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम को रद्द किया गया है. सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा इस साल ऑनलाइन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे. पूजा कमेटी के महासचिव मनोज सिंह ने बताया कि लोग अपने घरों में रहते हुए ऑनलाइन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे पुष्पांजलि देंगे, जिसके बाद पूजा कमेटी द्वारा अलग-अलग स्थानों से पुष्प एकत्रित कर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित किया जाएगा ताकि सभी नियमों का पूरी तरह पालन हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.