सरायकेला: चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर पाठानमारा गांव के पास दो ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर व अन्य ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर तीनों घायल है, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है.
मृतक विश्वनाथ सोरेन की पहचान पुरुलिया के पिंडदा निवासी के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी मार्च महीने में ही हुई थी और कुछ दिन पहले ही वापस आकर ट्रक चलाने का काम शुरु किया था.
वहीं दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि ट्रक रुंगटा चाईबासा से माल लेकर दुर्गापुर जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रक विपरीत दिशा से चाईबासा की ओर जा रही थी. तभी पाठानमारा के पास अनियंत्रित होकर दोनों ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल है.
पढ़ें:झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति, खिलाड़ियों में उत्साह
दुर्घटना के बाद जीकेसी के एंबुलेंस से अन्य ट्रक के घायल ड्राइवर और 2 कंडक्टर को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. वहीं 97 घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है.
टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क, सरायकेला-चाईबासा, टाटा –चांडिल यह जिले के प्रमुख यातायात के मार्ग हैं जहां छोटे वाहनों के साथ बड़े और भारी वाहनों का भी परिचालन होता है. ऐसे में इन सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक इन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती ही रहती है.
सड़कों पर चिन्हित है ब्लैक स्पॉट
पथ निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है, जहां दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. इन ब्लैक स्पॉट के आस-पास साइनेज, रेडियम स्टीकर और ग्लो साइन बोर्ड भी पथ निर्माण विभाग द्वारा लगाए जाते हैं. बावजूद इसके इन स्थानों पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. वहीं बीते तीन महीने की बात की जाए तो इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 8 से भी ज्यादा मौतें हुई है.